करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

सांसद ओवैसी पर यूपी के राज्य मंत्री दिनेश खटीक का जबरदस्त हमला / कहा ओवैसी की मानसिक स्थिति और संतुलन बिगड़ा! उत्तरप्रदेश में है इस बीमारी का इलाज!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सांसद ओवैसी पर यूपी के राज्य मंत्री दिनेश खटीक का जबरदस्त हमला / कहा ओवैसी की मानसिक स्थिति और संतुलन बिगड़ा! उत्तरप्रदेश में है इस बीमारी का इलाज!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मेरठ (प्रदीप शर्मा) ;- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उर्दू वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया था इसके बाद अब उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया है। राज्य मंत्री दिनेश खटीक का कहना है कि असदुद्दीन ओवैसी की मानसिक स्थिति और संतुलन ठीक नहीं है उनको न्यूरो की परेशानी है। मीडिया से बात करते हुए दिनेश खटीक ने कहा कि ओवैसी की मानसिक स्थिति और मानसिक संतुलन ठीक नहीं है । उनको इसके लिए यूपी में आना पड़ेगा । उन्होंने जो बोला है के उर्दू पढ़ कर साइंस को समझा जा सकता है । यह बिल्कुल गलत है। उर्दू पढ़कर आज तक ना को आई एस बना है न आईपीएस बना है ना कोई डॉक्टर बना है ना कोई देश का राजनेता बना है । ओवैसी को अगर यह चीज समझनी है उनको आ के पता चलेगा यूपी में के यूपी का क्या विकास है क्या यहां का लाइन आर्डर है और यहां की स्थिति जानने के लिए और साइंस को जानने के लिए उनको यूपी में आना पड़ेगा । वह वहां से कोई भी बयान दें लेकिन उर्दू पढ़ के मैं समझता हूं इनकी मानसिकता ठीक नहीं है । यह उर्दू पढ़ा करके बच्चों को जेहादी बनाते हैं । आतंकवादी बनते हैं । उर्दू पढ़कर आज तक नहीं है भारत माता को जानते हैं ना किसी विकास को जानते हैं ना राष्ट्रवाद को जानते हैं । यह केवल बच्चों को सिखाते हैं जिहाद और आतंकवाद। उनकी अपनी राजनीति है लेकिन वह राजनीति हैदराबाद में चल सकती है। उत्तर प्रदेश में नहीं चल सकती । यदि ओवैसी को न्यूरो की प्रॉब्लम है तो न्यूरो का इलाज है केवल उत्तर प्रदेश में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!