सिटको के निदेशक कालिक्कट का तबादला / दिल्ली में देंगे सेवाएं*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सिटको के निदेशक कालिक्कट का तबादला / दिल्ली में देंगे सेवाएं*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- IAS अधिकारी हरि कालिक्कट का चंडीगढ़ से तबादला कर दिया गया है। रविवार को केंद्र सरकार की तरफ से जारी ट्रांसफर सूची के अनुसार अब उन्हें दिल्ली में नई तैनाती दी गई है। हरि कालिक्कट चंडीगढ़ प्रशासन में कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनके पास सिटको के निदेशक सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक विभागों का कार्यभार था

