सच्चे व निष्काम मन से मनुष्य द्वारा की गई गौसेवा कभी नहीं जाती व्यर्थ ;- मंत्री ओमप्रकाश यादव*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सच्चे व निष्काम मन से मनुष्य द्वारा की गई गौसेवा कभी नहीं जाती व्यर्थ ;- मंत्री ओमप्रकाश यादव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नारनौल ;- बुधवार को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मूसनौता की देवनारायण गौशाला में आयोजित गौ उत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सच्चो मन से मनुष्य द्वारा की गई गौसेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती। मनुष्य द्वारा की गई गौसेवा के चलते मनुष्य का हर संकट व विपत्ति दूर हो जाती है। गऊमाता में 36 करोड़ देवी-देवताओं का वास है। जहां गऊमाता सुख-चैन की सांस लेती है, वहां स्वर्ग का वास होता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजक बधाई के पात्र हैं। जो इस तरह के कार्यक्रम करके गऊओं के लिए पशुचारा एवं चंदा आदि जुटाते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गऊओं की रक्षा के लिए गौसेवा आयोग का गठन किया है। जो प्रदेश में गौशालाओं के लिए रख-रखाव व चारा व चिकित्सा सहित अन्य सुविधाओं का पूरा ख्याल रखता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सत्ता में आने के बाद गौकस्सी पर सख्त कानून बनाया है, जिसके चलते गौकस्सी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सजा का प्रावधान किया गया है। कानून बन जाने के बाद गौमाता की तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगा है। उन्होंने आह्वान किया कि वे अपने घर में गऊ रखें और उनकी देखरेख करें। इस मौके पर गौशाला उत्सव आयोजकों ने पगड़ी एवं मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। गौशाला आयोजकों की मांग पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।