हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में दावा CM मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भी बनेगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार*
*हरियाणा परिवहन मन्त्री मूलचंद शर्मा व सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में दावा CM मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भी बनेगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया कि विभागीय कर्मचारियों के लिए ऑनलाईन ट्रांसफर प्रकिया जल्द ही शुरू की जाएगी जो आगामी अक्तूबर माह तक चलेगी। इस प्रक्रिया के तहत लगभग 15 हजार कर्मचारियों व अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाएंगे जो लगातार तीन साल से एक ही स्थान पर कार्य कर रहे हैं। उन्को बदला जाएगा। इस ऑनलाईन पोलिसी में ड्राईवर, कन्डैक्टर, इस्ंपेक्टर, स्टोर कीपर आदि पदों को शामिल किया गया है। परिवहन मंत्री ने किलोमीटर स्कीम के तहत बस ऑपरेटर की मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि इनके ड्राईवरों का ड्रग, रोड़ टैस्ट करवाया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ड्राईवरों के आंखों की जांच भी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम वाली बसें निर्धारित नार्म अनुसार चलें और उनमें सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएं । क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा समय समय पर इन बसों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम में सराहनीय कार्य करने वाले ड्राईवर, कण्डेक्टरों को सम्मानित किया जाएगा। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर मन्त्री मूलचंद ने कहा भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस को किसी भी तरह का कोई लाभ नही मिलेगा। मन्त्री शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा तीसरी बार भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।