सर्वत्र चर्चा, पर्ची प्रणाली से चरखी दादरी के उपायुक्त जोगपाल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में हुए कामयाब !*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सर्वत्र चर्चा, पर्ची प्रणाली से चरखी दादरी के उपायुक्त जोगपाल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में हुए कामयाब !*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- चरखी दादरी के उपायुक्त राजेश जोगपाल के छोटे से मगर बेहतरीन तरीक़े के कारण जिले के सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार लगभग खत्म होता दिखाई दिया। उपायुक्त राजेश जोगपाल की इस कार्यप्रणाली से किसी नेता को भी कोई एतराज नही हुआ है। जिला के डीसी को उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय व तहसील में बाबुओं को नियुक्त करने में बहुत प्रेशर झेलना पड़ता था। बाबू लोग मनचाही सीट पर लगने के लिए मंत्री, एमएलए आदि की सिफारिश लगवाते थे। जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता था। डीसी जोगपाल ने अपनी सुझभुज से वहां लक्की ड्रा सिस्टम शुरू किया है। जिस बाबू का ड्रा जिस सीट पर निकलेगा वहीं उसकी नियुक्ति होगी। इस ड्रॉ सिस्टम प्रणाली से सिफारिश आनी भी बंद हो गयी और सभी काम सुचारू रूप से चलने लगे। सबसे बड़ी यह है की बिना किसी नेता की सिफारिश के लगने वाला बाबू किसी अब किसी नेता की सिफारिश मानने को मजबूर भी नही है। ड्रा प्रणाली से परिणाम यह निकला कि भ्रष्टाचार पर लगभग अंकुश लग गया औऱ डीसी मोहदय बाबुओ की नियुक्ति को लेकर तनावमुक्त हो गए। उपायुक्त जोगपाल के द्वारा ढूंढे गए इस बेहद सरल तरीके की सर्वत्र चर्चा हो रही है।