हरियाणा सरकार ने IPS धीरज सेतिया को किया निलंबित*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार ने IPS धीरज सेतिया को किया निलंबित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार ने 2013 बैच के इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) धीरज कुमार सेतिया को निलंबित कर दिया है। वह रोहतक के सुनारियां में तृतीय आईआरबी में कमांडेंट के पद पर तैनात थे। निलंबन अवधि के दौरान वह पुलिस मुख्यालय पंचकूला में रहेंगे। खास बात यह है कि IPS धीरज सेतिया का 24 नवंबर को ही यहां पर तबादला हुआ है। इससे पहले वह कुछ दिनों के लिए कुरूक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक (SP) भी रहे थे।
गुरुग्राम में हुई करोड़ों रुपये की चोरी के मामले में धीरज सेतिया जांच में शामिल नहीं हुए। जिसके चलते उन्हें सस्पेंड किया गया है। निलंबन आदेश शुक्रवार को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने जारी किए। जानकारी के मुताबिक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (STF) ने नोटिस भेजकर सेतिया को बीते सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं पहुंचे। STF उनका पूरा दिन इंतजार करती रही। सरकार ने इसका कड़ा संज्ञान लिया और सेतिया के कदम को अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ी कार्रवाई कर दी।