Tuesday, December 31, 2024
Latest:
चंडीगढ़छत्तीसगढ़देश-विदेशबिहारहरियाणा

मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू को उचित सम्मान न मिलने से नाराज, नीतीश ने बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी को नही दिया स्थान*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू को उचित सम्मान न मिलने से नाराज, नीतीश ने बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी को नही दिया स्थान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) मोदी कैबिनेट में उचित जगह ना मिलने से नाराज है। पार्टी ने मोदी कैबिनेट में मात्र एक मंत्री शामिल किए जाने पर मंत्रिमंडल में शामिल होने से ही इंकार कर दिया था। हालांकि ऐसी अटकलें थीं कि बाद में जेडीयू को जगह दी जा सकती है, लेकिन पार्टी ने अब इस पर पूरी तरह विराम लगा दिया है। जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने रविवार को साफ कहा कि केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू के शामिल होने का वक्त खत्म हो गया है। अब भविष्य में भी जेडीयू मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी। बता दें कि हाल में मोदी कैबिनेट का गठन हुआ है, जिसमें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू शामिल नहीं हुई और बाहर से समर्थन देने का फैसला किया। इसके बारे में नीतीश कुमार ने कहा था कि ‘अमित शाह के बुलाने पर मैं उनसे मिलने दिल्ली गया था। शाह ने कहा कि हम एनडीए के घटक दलों को एक-एक मंत्री पद दे रहे हैं। इस पर मैंने कहा कि मंत्रिमंडल में सांकेतिक प्रतिनिधित्व की जरूरत नहीं है। बाद में जेडीयू के सभी सांसदों ने इस पर सहमति जताई।’बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल नहीं होने के फैसले ने बिहार में नई सियासी संभावनाओं को लेकर बहस की शुरुआत कर दी है। जेडीयू ने बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग भी तेज कर दी है। इसे लोग दबाव की राजनीति से भी जोड़कर देखते हैं। संविधान की धारा 370 हटाने की बात हो या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण या तीन तलाक और समान नागरिक कानून हो, इन सभी मामलों में जेडीयू का रुख बीजेपी से अलग रहा है। जेडीयू इन मामलों को लेकर कई बार स्पष्ट राय भी दे चुकी है। मोदी कैबिनेट में जेडीयू का शामिल न होना या बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार में बीजेपी को जगह न मिलना, बीजेपी-जेडीयू के बदले संबंध के तौर पर देखा जा रहा है।मंत्री पद की राजनीति के बीच जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि ‘वे (बीजेपी) हमें एक मंत्री पद दे रहे थे जो हमें मंजूर नहीं था। यूनिफॉर्म सिविल कोड और 35ए को लेकर हमारा रुख साफ है। समाज में पहले से काफी मतभेद हैं, इसलिए हम इसे और बढ़ाना नहीं चाहते। बिहार में चुनाव से पहले बीजेपी के साथ अब कोई समझौता नहीं होगा और न ही हमारी पार्टी मोदी सरकार में शामिल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!