करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर हिंदी दैनिक समाचार क्यारी ने किया एक कार्यक्रम का भव्य आयोजन*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर हिंदी दैनिक समाचार क्यारी ने किया एक कार्यक्रम का भव्य आयोजन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला ;- पंचकूला के पल्लवी होटल में समाचार क्यारी पत्र समूह ने पत्रकार दिवस के मोके पर एक आयोजन किया। जिसमे  देश के विभिन्न  राज्यों से पत्रकारों, समाज सेवियों, कला और खेल क्षेत्र की प्रतिभाओ ने भाग लिया। इस अवसर पर दो शहीद वंशज परिवार, 7 राजनीतिक दिग्गज ,7 खेल जगत से ,5 सात समाजसेवी , 10 शिक्षा जगत , 98 मीडिया जगत से कुल 127 लोगों को सम्मानित किया गया
” पत्रकारिता- वर्तमान दिशा और दशा ” पर आयोजित संगोष्ठी में  हिंदी पत्रकारिता के उद्गम से आज तक के सफर पर बात करते हुए  पत्रकार और राज नेता  प्रो.वरिंदर सिंह  चौहान ने  पत्रकारिता के साहस पर रोशनी डालते हुए कहा कि ब्रिटिश सामाज्य के दौरान अनेको बार  समाचार पत्रों और पत्रकारों का दमन करने की कोशिश की गई परन्तु  पत्रकारिता ने हर बार सिर उठाया और अपने कर्तव्य का पालन किया जो आज तक भी जारी है।
समाजसेवी , राष्ट्रवाद और आंदोलनकरी व्यक्तित्व के रूप में जाने जाने वाले  पंडित चन्द्रशेखर आज़ाद के वंशज पंडित सुजीत आज़ाद ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में कलम उठाने वालों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता कलम  ब्रिटिश साम्राज्य पर भारी पड़ी इसीलिए इसके दमन के लिए  हर सम्भव प्रयास किये गए। लेकिन इतिहासकारों ने राजनीति के चलते केवल कुछ नेताओं को महिमामण्डित किया और पत्रकारिता  के योगदान का ज़िक्र भी नहीं किया।
हरियाणा जॉर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष संजय राठी ने जहां सभागार में मौजूद पत्रकारों का उनके काम के लिए सराहना की  वहीं उन्होंने सरकार का पत्रकारों के प्रति उदासीन रवैये की कड़ी आलोचना की। उन्होंने ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में  अस्क्रेडिक्शन समिति  की एक भी बैठक नहीं हुई और न ही समिति का पुनः गठन नहीं किया गया।
नेशनल जॉर्नलिस्ट वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष और अन्य पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी और किसान विकास संगठन के संजय राय ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं और पत्रकारीता की मौजूदा स्थिति पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर समाचार क्यारी के ब्यूरो चीफ संजय शर्मा को राष्ट्रीय किसान विकास यूनियन का हरियाणा इकाई का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया।
हरियाणा साहित्य अकादमी के वाईस चेयरमैन राणा ओबरॉय ने कहा पत्रकारिता  चौथा स्तम्भ है इसे अपनी ज़िम्मेदारी को बहुत ध्यान से निभाना चाहिए।
समाचार क्यारी के प्रमुख सम्पादक राजेश शर्मा  ने  पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है न कि पेशा । इसे पैसा कमाने का साधन न मान कर  स्वयं को राष्ट्र और समाज के प्रति उत्तरदायी समझकर कार्य करना चाहिए।
समाज सेवी सुधा भारद्वाज ने हिंदी के महत्व के विषय में बात करते हुए कहा आज के दौर में अपनी राष्ट्र भाषा की अवहेलना होते देख बहुत दुख होता है । जबकि हिंदी समाचारपत्रों द्वारा हिंदी भाषा को आज भी सर्वोपरि रखा जा रहा है यह एक सराहनीय कदम है।
वरिष्ठ लेखक औऱ सम्पादक एस के जैन  ने  हिंदी भाषा के महत्व और आवश्यकता पर बात करते हुए कहा कि हिंदी की अवहेलना बहुत ही निंदनीय है और इसके उत्थान के लिए सरकारी और बौद्धिक स्तर पर कार्य करना अतिआवश्यक है।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में  खास मुकाम हासिल करने वाले  व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। संघ लोक सेवा आयोग की आई ए एस की परीक्षा में उच्च रैंक पाने और हरियाणा का नाम रौशन करने वाली विधित डावर, को सम्मानित किया गया।

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, नीलम कृष्ण पहलवान पार्षद  दिचाऊ कला वार्ड, राणा ओबेरॉय अध्यक्ष हरियाणा साहित्य अकादमी, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान उपाध्यक्ष  हरियाणा ग्रंथ अकादमी ,संजय राठी जी प्रधान हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ,संजय राय जी वरिष्ठ पत्रकार एडिटर ईशान टाइम्स ,संजीव भारद्वाज समाजसेवी ,सुधा भारद्वाज समाजसेविका, विदिता डागर (IAS) ,पंडित सुजीत आजाद व अमित आजाद वंशज शहीद चंद्रशेखर आजाद प्रदीप डबास (CEO) जनता टीवी,

राहुल चौहान संपादक झज्जर सवेरा, रामपाल फौजी हरियाणा न्यूज़, करण सिंह यादव सरपंच जिला महेंद्रगढ़,राजकुमार राणा पत्रकार पल पल न्यूज़ पेपर, विदिता डगरIAS पुत्री श्री सतवीर सिंह, सुरेंद्र आनंद ग्राफिक डिजाइनर इंडिया न्यूज़, सतीश तेहरान हेलो बहादुरगढ़ महासचिव बहादुरगढ़ पत्रकार संघ ,योगेंद्र सैनी अध्यक्ष बहादुरगढ़ पत्रकार संघ, सूबेदार श्री भगवान, जसवंत सिंह अंतरराष्ट्रीय कोच व रेफरी ,ओमप्रकाश डाबला  कोसली ,महाशय तेजपाल गांव बादली, जगदीश यादव अमर उजाला ,पवन कुमार दैनिक रणघोष ,साहिल भारद्वाज दैनिक हरिभूमि कोसली, दलबीर सिंह नजफगढ़, गौरव शर्मा एडिटर न्यूज़ 24 टुडे ,राकेश पवार संपादक सच का साथी, मोहित गुलिया,विकास ओहलयाण पोल खोल न्यूज़, सारिका तिवारी चीफ एडिटर डेमोक्रेटिक फ्रंट ,रेखा गुलिया प्रधान बादली कॉलेज, नेहा रानी एनएसएस नेशनल प्रेसिडेंट अवॉर्ड, गीता देवी  बादली ,कुसुम अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग खिलाड़ी, अरविंद भारद्वाज कवि ,लेखक साहित्यकार व शिक्षक, नरेश कोच,प्रमोद कुमार दा सड़कनामा, श्री संजय राठी जी अध्यक्ष हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ,अजय गुप्ता मंगला टाइम्स  ,जयप्रकाश जी शिक्षक ,कमल कलसी ईशान टाइम्स, रवि कुमार ,संजय राय एडिटर इशान टाइम्स ,जितेंद्र शर्मा एसएस तिवारी जनरल सेक्रेट्री कांग्रेस कमेटी ,एसके जैन लेखक साहित्यकार पंचकूला, चंद्रशेखर तिवारी जी, सुनील कुमार, एसके वोहरा पंचकूला, सुधा भारद्वाज समाज सेविका ,संजय शर्मा , नीलम कृष्ण पहलवान पार्षद दिचाऊ कलां वार्ड, राणा ओबरॉय जी वरिष्ठ पत्रकार, राजेंद्र कुमार k9 मीडिया ,अरुण दुहन k9 मीडिया ,सेम भारद्वाज गोहाना सिंगर ,सम्मत शेरावत डीजीपीआर हरियाणा, देसी पत्रकार संसार क्रांति ,धर्मवीर आर्य एडिटर संसार क्रांति ,जगदीप शर्मा स्टेप अप जेसर नरेश धीमान स्टेप अप जेसर, अरुण कुमार k9 मीडिया ,पंडित सुजीत आजाद वंशज शहीद चंद्रशेखर आजाद ,अमित आजाद वंशज शहीद चंद्रशेखर आजाद, पुनीत अरोड़ा डिप्टी हेड आईटी सेल बीजेपी हरियाणा ,कर्मवीर पन्नू पत्रकार ,प्रदीप डबास एडिटर जनता टीवी, मनोज शर्मा हिम प्रभा न्यूज़ पंचकूला, श्री अशोक गुलिया, जोगेंद्र काला ,राजेश भारद्वाज ,मनोज कुमार ,सज्जन सिंह ,हिमांशु शर्मा, देव कुमार स्वती शर्मा, रतनपाल ,अतुल विकास अमर , दीपक अमरनाथ ,एलआर शर्मा ,जीवन सिंह, गौतम वर्मा ,खगेंद्र ,प्रेम शर्मा ,ताजपाल,चिराग,  संदीप ,अचार्य, दलवीर राज वशिष्ठ, पुरनूर, विनीता डागर ,बालकिशन शर्मा ,नरेश जैमिनी शुभम मान, अर्चित, दीक्षा शर्मा ,सागर, रोबिन ,कपिल, हर्ष ,सुशील शर्मा, ज्योति शर्मा, मिथिलेश शर्मा कृष्णा देवी, नकुल पाराशर, लक्ष्मी पूनम ,पाराशर ,संजीव भारद्वाज विपिन ,रिंकू ,जितेंद्र ,अमित ,दीपेंद्र नीलम गुलिया जितेंद्र गुलियां ,कीर्ति, दीप, उमेद सिंह ,चरण सिंह नरेश गुलिया, वीरेंद्र सिंह चौहान, मनोज, सागर ,हैप्पी , नवीन कुंडू निखिल, विजय , प्रिया,दीपक, मामन, नीलम ,महेश, नीरज सोनीपत ऋतु बंसल, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!