करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा मुख्यमंत्री सैनी की अफसरशाही पर पकड़ हुई मजबूत / डम्मी सीएम की छवि से बाहर निकलकर लेने लगे अहम फैंसले!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मुख्यमंत्री सैनी की अफसरशाही पर पकड़ हुई मजबूत / डम्मी सीएम की छवि से बाहर निकलकर लेने लगे अहम फैंसले!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हालिया हालातो ने साबित कर दिया है कि हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी की अब हरियाणा की अफसरशाही पर पकड़ पूरी तरह से मजबूत हो चुकी हैं। बहुत से विपक्षी नेता सीएम नायब सैनी को डम्मी सीएम बोल-बोलकर उनकी छवि को कमजोर औऱ खराब करने पर तुले हुए हैं। हमारी जानकारी के अनुसार अब हरियाणा की सत्तारूढ़ सरकार के हालात बदल चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब मुख्यमंत्री नायब को फ्री हैंड मिल चुका है। वह अपने स्तर पर खुद ही अहम फैंसले लेते हैं। इसलिए जो अफसरशाही मुख्यमंत्री को हल्के में लेने की सोचती थी वही अफसरशाही अब गम्भीर हो चुकी हैं। दांये बांए न झांककर तुरंत सीएम के आदेश को अमलीजामा पहनाती है। लगभग डेढ वर्ष से मुख्यमंत्री की कुर्सी सम्भाल रहे सीएम सैनी अब पूरी तरह से परिपक्व हो चुके है। इसी बात को भांपकर प्रदेश की अफसरशाही भी सीएम के सामने नतमस्तक होने लग गयी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी अब मुख्यमंत्री के आदेश को हल्के में लेने की बजाय तुरंत एक्शन लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!