हरियाणा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग को लेकर पंजाब & हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका की दाखिल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग को लेकर पंजाब & हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका की दाखिल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला ;- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में हरियाणा विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग के आरोप को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने याचिका दाखिल की है। याचिका में दावा किया गया है कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में करीब 39 हजार वोट फर्जी हैं।
ज्ञानचंद गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि चुनाव के दौरान उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इन फर्जी वोटों को मतदाता सूची से हटाने की मांग की थी। उन्होंने चुनाव को रद्द करने की मांग रखी। उनका कहना है कि आंकड़ों के अनुसार केवल 23 बूथों के सर्वे में 3906 वोट गलत पाए गए। इनमें मृत व्यक्तियों के नाम, स्थानांतरित मतदाता और अज्ञात लोगों के नाम शामिल थे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का दावा है कि यदि चुनाव आयोग समय रहते इन फर्जी वोटों को सूची से काट देता तो चुनाव परिणाम पूरी तरह बदल सकते थे। इन फर्जी वोटों के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा और अंततः कांग्रेस नेता चंद्रमोहन के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

