पंजाब की अमरिंदर सरकार ने किया दावा, एक साल में 6 लाख किसानों के 5 हजार करोड़ रूपये का कर्जा किया माफ*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब की अमरिंदर सरकार ने किया दावा, एक साल में 6 लाख किसानों के 5 हजार करोड़ रूपये का कर्जा किया माफ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- पंजाब में कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार का दावा है कि पिछले एक साल में पंजाब के 6 लाख किसानों का करीब 5000 करोड़ रूपये का कर्जा माफ किया है। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि कर्जा माफ का चौथा चरण 7 मार्च से मोगा से शुरू कर रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि इस अगले एक साल में 3000 करोड़ रूपये का किसानों का कर्जा माफ किया जायेगा। कैप्टन ने कहा कि चौथे चरण की शुरूआत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में होगी। दरअसल पंजाब में विधानसभा चुनावों के समय कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था। कांग्रेस की सरकार ने इससे पहले तीन चरण में किसानों को बुलाकर उन्हें कर्ज माफी के कागज दिये हैं। इस चौथे चरण में करीब 50,752 छोटे किसानों के कमर्शियल बैंको से लिए हुए कर्ज को माफ किया जाएगा। कांग्रेस का हाईकमान यानी राहुल गांधी कई रैलियों में कह चुके हैं कि उनकी पंजाब की सरकार ने या फिर अभी कुछ समय पहले ही चुनी गई मध्यप्रदेश और राजस्थान की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है। कांग्रेस इसका क्रेडिट लेने की पूरी कोशिश करती है। किसानों के कर्ज माफी के साथ साथ युवाओं को स्मार्टफोन देने का वादा भी कांग्रेस ने किया था जिसको लेकर विपक्ष कई बार ये मुद्दा विधानसभा में उठा चुका है। युवाओं को स्मार्टफोन देने को लेकर भी सरकार ने पिछले विधानसभा में कहा था कि जल्द ही युवाओं को स्मार्टफोन दिये जायेंगे।