ज्योतिषदेश-विदेश

यमुना मैया बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करना

रिपोटर:-मनोज शर्मा

मथुरा:-गोरखपुर में बच्चों के साथ हुए लोमहर्षक कांड व बच्चों के असमायिक निधन से समस्त देश शोकाकुल है इस घटना को परिपेक्ष में रखकर जिला युवक कांग्रेस के तत्वाधान में 13 अगस्त को एक शोक सभा आयोजित की गई तथा बच्चों की आत्मा की शांति के लिए पतित पावनी मां यमुना मैया में युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि के तत्वाधान शाम 7:00 बजे दीप प्रवाहित किया जाए इस अवसर पर विक्रम वाल्मीकि ने कहा कि प्रदेश की सरकार अपने गृह जनपद को नहीं संभाल सकती तो 22 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश का क्या हाल होगा जहां एक और सीएमओ मिश्रा की पत्नी का पूरे अस्पताल में साम्राज्य चलता था उन्हें बच्चों के जीवन से मतलब ना होकर केवल अपनी दलाली से मतलब था इसी कारण ऑक्सीजन की कमी हुई क्योंकि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का भुगतान ही समय पर नहीं किया गया यह सरकार भ्रष्टाचार मुक्त नारे के साथ आई थी लेकिन भ्रष्टाचार घटने के स्थान पर और अधिक बढ़ गया है प्रदेश के मुखिया योगी जी अपने कर्मचारियों को यह ज्ञान देने में असमर्थ हैं कि भ्रष्टाचार न केवल वर्तमान समाज में घोर निराशा एवं अंधकार पैदा कर रहा है बल्कि सरकार की कुर्सी को भी हिला रहा है उन मांओ से पूछो जिनके लाल असमय काल के गाल में समा गए हैं क्या योगी जी उनको उनके लाल लौटा देंगे या केवल उन्हें यह ज्ञान ही देंगे कि यह नियती का लेखा था जनता काम चाहती है ना वादे य दिखावटी नारे इसीलिए योगी जी युवक कांग्रेस यह मांग करती है कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि जो सरकार अपने गृह जनपद में इस प्रकार की हृदय विदारक घटना घटित हो गई तो आगे क्या होगा इस अवसर पर सर्वश्री उमेश भारद्वाज राहुल अरोरा अरविंद चतुर्वेदी आशुतोष जेटली अजय कुमार विपुल पाठक मुकेश कामेवाल दौलतराम गोला प्रदीप सागर रितु राज शर्मा विकास कुमार रवि पाठक सुमित चतुर्वेदी सतीश चतुर्वेदी अमित चतुर्वेदी राजीव चतुर्वेदी सतीश सोनी सागर चतुर्वेदी हनी चतुर्वेदी शिवम चतुर्वेदी अशोक वाल्मीकि दीपक करोतिया आदिल खान आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!