Sunday, December 22, 2024
Latest:
अम्बालाकारोबारखेलगुड़गाँवचंडीगढ़जॉब करियरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

हरियाणा की बहादुर बेटी मां का सपना पूरा करने के लिए सेना में बनीं लेफ्टिनेंट*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा की बहादुर बेटी मां का सपना पूरा करने के लिए सेना में बनीं लेफ्टिनेंट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा की एक और बेटी का देशसेवा में चयन हुआ है। अंबाला के बराड़ा इलाके की बेटी सोनाली शर्मा मां का सपना पूरा करते हुए भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। जानकारी के मुताबिक अंबाला के बराड़ा इलाके की रहने वाली सोनाली शर्मा ने सातवीं तक की पढ़ाई लंदन में की थी, हालांकि उनके नाना देशसेवा में रहे थे, तो मां ने देशभक्ति की भावना अपनी बेटी के अंदर भरी। सोनाली की मां बचपन से ही चाहती थी कि उनकी बेटी भी देशसेवा में जाए और देश की रक्षा करें। ये सपना अब सोनाली ने पूरा कर दिया है। मुलाना के एमएम इंटरनेशल स्कूल में बारहवीं की पढ़ाई कर सोनाली शर्मा ने शुरू से ही सेना में ज्वाइन करने के लिए तैयारी आरंभ कर दी थी। उन्‍होंने वर्ष 2016 में पुणे के ऑर्म्स फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) में दाखिला लिया। चार साल की ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत के बाद 17 मार्च 2021 को पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट बनीं। सोनाली की पोस्टिंग मेडिकल कोर लखनऊ में हुई है। सोनाली की मां गीता शर्मा के अनुसार उनके पिता (सोनाली के नाना ) सेना में थे। इसलिए सोनाली का बचपन से सेना में भर्ती होने का सपना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!