सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम के गांव उल्लावास में बिल्डिंग गिरने से मरने वाले मृतक के परिवार को 3 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम के गांव उल्लावास में बिल्डिंग गिरने से मरने वाले मृतक के परिवार को 3 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम ;- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम जिला के गांव उल्लावास में आज सुबह बिल्डिंग गिरने से हुए दुखद हादसे में मरने वाले प्रत्येक मृतक के परिवार को 3 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। गुरुग्राम जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि गांव उल्लावास में आज सुबह बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में 6 मृतकों के शव अब तक निकाले जा चुके हैं, जो पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में भेजे गए है। राहत कार्य अभी भी जारी है । राहत कार्य रात को भी जारी रहेगा तथा इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच गुरुग्राम के एसडीएम संजीव सिंगला को सौंपी गई है, जो हादसे के कारण का पता लगाएंगे तथा भविष्य में क्या समाधान हो सकते हैं, इसके बारे में सुझाव देंगे। इस बीच बिल्डिंग के मालिक तथा ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाया जा रहा है ।