हरियाणा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की टिकट हुई कन्फर्म!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की टिकट हुई कन्फर्म!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा चुनाव में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. यहां भाजपा सूत्रों ने दावा किया है कि आलाकमान ने कुछ टिकटों को हरी झंडी दे दी है. बाकायदा फोन करते हुए टिकट कन्फर्म की है और चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा है. सूत्रों की मानें तो ये उम्मीदवार ही फाइनल सूची में जगह पाएंगे. सूत्रों का दावा है कि गुरुग्राम से मुकेश शर्मा, बादशाहपुर से राव नरबीर, सोहना से तेजपाल तंवर, पटौदी से बिमला चौधरी, अटेली से आरती राव, रेवाड़ी से मंजू यादव को टिकट मिलना तय है। सूत्रों का कहना है कि अब राव नरबीर के कांग्रेस में जाने की अटकलों पर विराम लग गया है. राव नरबीर के करीबी का दावा है कि उन्हें भाजपा से हरी झंडी मिली है. दरअसल यह हरी झंडी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मिली है. राव नरबीर बादशाहपुर से भाजपा की टिकट मांग रहे हैं. 2019 में भाजपा ने राव नरबीर की टिकट काट दी थी. सूत्रों ने कहा कि यह अंदर की खबर है जो केवल करीबी कार्यकर्ताओं तक ही रखी गई है. राव नरबीर के घर के बाहर टिकट मिलने की खुशी में पटाखे चलाए गए हैं. हालांकि, राव नरबीर का विरोध राव इंद्रजीत सिंह और सुधा यादव कर रहे हैं। सीटों को लेकर हो सकता है फेरबदल, सीएम सैनी की बदल सकती है सीटइधर, टिकट आवंटन पर मंथन को लेकर चुनाव समिति की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नायाब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने अलग से मीटिंग की थी. सूत्रों की मानें तो राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को अटेली विधानसभा से टिकट दिया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी अब करनाल के बजाय लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, एक बार फिर से अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।