मुख्यमंत्री खट्टर को हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार मामले में होती है घबराहट? जानिए कारण*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुख्यमंत्री खट्टर को हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार मामले में होती है घबराहट? जानिए कारण*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा कैबिनेट विस्तार मामले में सीएम खट्टर को शायद कुछ घबराहट होती है! खट्टर सोचते हैं जिसको मंत्रिपद से हटाया जाएगा वह मेरे औऱ पार्टी से नाराज हो सकता है। यह सच है कि मंत्रीमंडल विस्तार में जातिवाद, क्षेत्रवाद को ध्यान में रखा जाता है।यह भी नही भूलना चाहिए कि यह गठबंधन की सरकार है।इसमें सहयोगी दल को भी दरकिनार नही किया जा सकता। यह भी सच है विस्तार अथवा फेरबदल तो होना ही है। मंत्री बनने की चाह रखने वाले विधायकों की इच्छा बरकरार है। दुष्यंत का कथन है विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले कैबिनेट में दो नए मंत्रियों की एंट्री हो सकती है, परन्तु मुख्यमंत्री न तो दुष्यंत चौटाला की बात काटते हैं और न ही उस पर ठप्पा लगाते हैं। हरियाणा व दिल्ली के बार्डर पर चल रहा किसान संगठनों का आंदोलन भी अब खत्म हो चुका है। 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव में आधा दर्जन जनसभाएं की। 17 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, जो 22 दिसंबर तक चलेगा, इसलिए अब मंत्रिमंडल विस्तार और बदलाव होगा तो इसे दिसंबर माह के आखिर में अथवा नए साल के प्रवेश में माना जा सकता है। शायद तब तक सीएम खट्टर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अपनी घबराहट भी दूर कर लेंगे?