अब केरल औऱ नागपुर में सामने आए ओमीक्रॉन के नए मामले, देश मे 38 हुई संख्या*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अब केरल औऱ नागपुर में सामने आए ओमीक्रॉन के नए मामले, देश मे 38 हुई संख्या*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- केरल में भी ओमीक्रॉन ने एंट्री कर ली है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को बताया कि कोच्चि में ओमीक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। साथ ही कहा कि संबंधित व्यक्ति 6 दिसंबर को यूके से कोच्चि लौटा था और 8 दिसंबर को कोविड टेस्ट में वो पॉजिटिव आया था। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि उनके बगल में बैठे हाई रिस्क यात्रियों को सूचित कर दिया गया है। घबराने की जरूरत नहीं है, उनकी हालत स्थिर है। उनकी पत्नी और मां का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के नागपुर में भी रविवार को ओमीक्रॉन का पहला मामला सामने आया। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम अफ्रीकी देश से लौटा 40 साल का एक व्यक्ति कोरोना वायरस के इस वेरिएंट से पीड़ित पाया गया। इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के आयुक्त राधाकृष्णन बी ने कहा कि स्थानीय निवासी ये व्यक्ति करीब आठ दिन पहले पश्चिम अफ्रीका से लौटा था। यहां पहुंचने पर वो कोविड-19 से पीड़ित पाया गया। इसके बाद उसे नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके नमूने को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया। आज आई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि वो ओमीक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित है। उन्होंने कहा कि लेकिन उसके संपर्क में आए लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं। आयुक्त ने कहा कि मरीज की हालत स्थिर है और हम उस पर नजर बनाए हुए हैं।
देश में अब तक सामने आए 38 ओमीक्रॉन के मामले
रविवार को देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट के 5 नए मामले सामने आने के साथ देश के आठ राज्यों में इसकी कुल संख्या बढ़कर 38 हो गई है। चंडीगढ़ में विदेश से अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंचे 20 साल के एक युवक के कोरोनावायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही चंड़ीगढ़ में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट से किसी व्यक्ति के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है।