करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

पूर्व CM हुड्डा का बीजेपी पर कटाक्ष/ कहा युवाओं को 5 साल सिर्फ लटकाया और भटकाया/ कांग्रेस सरकार बनते ही शुरू करेगी एक लाख नई भर्तियों की प्रक्रिया*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व CM हुड्डा का बीजेपी पर कटाक्ष/ कहा युवाओं को 5 साल सिर्फ लटकाया और भटकाया/ कांग्रेस सरकार बनते ही शुरू करेगी एक लाख नई भर्तियों की प्रक्रिया*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भर्तियों को पूरा करवाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत युवाओं की मांगों पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि कांग्रेस सरकार बनते ही पुलिस, ग्रुप-डी और सीईटी के सभी ग्रुप की समेत तमाम लटकी पड़ी भर्तियों को तत्परता के साथ पूरा किया जाएगा। साथ ही चयनित युवाओं कांग्रेस सरकार बनते ही तुरंत प्रभाव से ज्वाइनिंग दी जाएगी। प्रदेशभर से आए युवाओं से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की लेटलतीफियों और घोटालों से युवा बिलकुल भी हताश व निराश ना हों। वो पेपर के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता रखें। क्योंकि प्रदेश में जल्द ही कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस, मौजूदा सरकार की लटकी पड़ी तमाम भर्तियों को बिना किसी देरी के पूरा करेगी। साथ ही कांग्रेस सरकार बनते ही 1 लाख नई भर्तियों की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जिन्हें पहले ही साल में पूरा कर लिया जाएगा। पेपर लीक और भर्ती माफिया को जड़ से खत्म करके कांग्रेस तमाम भर्तियां पूरी तरह पेपर व योग्यता के आधार पर करेगी। इसके लिए कांग्रेस बाकायदा भर्ती विधान और जॉब कैलेंडर जारी करेगी। ये तमाम बातें पार्टी के घोषणापत्र में भी शामिल किए जाएंगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस युवाओं के दर्द को बखूबी समझती है। जबकि बीजेपी ने 10 साल तक भर्तियों को लटकाने, भटकाने और युवाओं को कोर्ट के चक्कर कटवाने का काम किया। बीजेपी अब जाते-जाते भी उन्हें बहकाने की कोशिशों में लगी है। लेकिन युवा अब सरकार की जालसाजियों को समझ चुके हैं। बीजेपी ने 5 साल में भर्तियां करना तो दूर, युवाओं को सीईटी में ही उलझाए रखा। युवाओं से बीजेपी ने हरेक 6 महीने में सीईटी करवाने का वादा किया था। लेकिन 5 साल में बमुश्किल 1 बार सीईटी करवा पाई। क्योंकि बीजेपी की मंशा नौकरियां देने की थी ही नहीं, वो तो सिर्फ युवाओं के हाथ में झुंझुना थमाना चाहती थी, जिसे चुनाव के समय बजाया जा सके। इसीलिए सरकार ने तक कभी सीईटी के बहाने, तो कभी पेपर लीक करवाकर साजिश के तहत भर्तियों को चुनाव तक लटकाए रखा। लेकिन अब युवाओं को और इंतजार नहीं करना पड़ेगा और युवाओं की तमाम मांगों का समाधान निकालना कांग्रेस की प्राथमिकता होगी।
नेता प्रतिपक्ष ने दोहराया कि कौशल निगम को लेकर भी बीजेपी द्वारा लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है। क्योंकि कांग्रेस ने ऐलान किया है कि सरकार बनने पर कौशल निगम के तहत लगे कर्मियों को पुख्ता नीति बनाकर रेगुलर किया जाएगा। साथ ही उनके लिए बेहतर वेतन की व्यवस्था की जाएगी। इस ऐलान के बाद बीजेपी के पैरों तले की जमीन निकल गई और उसने आनन-फानन में कौशल कर्मियों को नियमित करने का फर्जी ऐलान कर दिया। जबकि अगर बीजेपी सच में ऐसा कुछ करना चाहती तो उसके पास पूरे 5 साल थे। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान बाकायदा 3 साल और 10 साल की नीति बनाकर कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया था। लेकिन बीजेपी ने ऐसी कोई नीति नहीं बनाई। बीजेपी सिर्फ जुबानी जमाखर्च करके कौशल कर्मियों की वोट हथियाना चाहती है। पक्की नौकरी देने का काम पहले भी कांग्रेस ने किया था और भविष्य में भी कांग्रेस ही करेगी। इस मौके पर युवाओं ने कहा कि नौकरियों की आस लगाए बैठे बेरोजगार अभ्यार्थियों के सब्र का बांध टूट चुका है। अब उन्हें कांग्रेस से ही आस है। क्योंकि कांग्रेस ने खाली पड़े पदों पर 2 लाख पक्की भर्तियां करने का ऐलान किया है। तमाम युवा इसबार एकजुट होकर कांग्रेस को वोट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!