इग्नू ने एडमिशन लेने का फिर दिया मौका/ फिर बढ़ गई अप्लाई करने की लास्ट डेट*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
इग्नू ने एडमिशन लेने का फिर दिया मौका/ फिर बढ़ गई अप्लाई करने की लास्ट डेट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2024 सेशन में एडमिशन लेने की अंतिम तिथि (सर्टिफिकेट और सेमेस्टर बेस्ड प्रोग्राम छोड़कर) एक बार फिर से बढ़ा दी है. इग्नू में एडमिशन के लिए आवेदन अब अब 10 सितंबर तक किया जा सकता है. आवेदन इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर करना है. ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर करना होगा.
इग्नू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक आधिकारिक पोस्ट में कहा कि जुलाई 2024 सेशन के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए जाने वाले सभी प्रोग्राम (सर्टिफिकेट और सेमेस्टर बेस्ड प्रोग्राम को छोड़कर) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर कर दी गई है. इसके अलावा जुलाई 2024 सेशन में री रजिस्ट्रेशन भी लास्ट डेट 10 सितंबर कर दी गई है।