शपथ के लिए जेल से निकलने के बाद परिवार से मिल सकेंगे नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
शपथ के लिए जेल से निकलने के बाद परिवार से मिल सकेंगे नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले अमृतपाल सिंह को पैरोल पर दिल्ली लाया जा रहा है. असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए पैरोल मिली है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उसे अपने परिवार से मिलने की इजाजत दी जाएगी, लेकिन उन्हें दिल्ली को छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। पंजाब के अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी उनके पैरोल आदेश में निर्धारित शर्तों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान, न तो अमृतपाल सिंह और न ही उनके रिश्तेदार या परिवार के सदस्य किसी भी तरह की मीडिया के सामने बयान दे सकते हैं. उसे पिछले साल 23 अप्रैल को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था।
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने असम के डिब्रूगढ़ जिले की जेल में बंद रहते हुए हाल के लोकसभा चुनावों में पंजाब में खडूर साहिब लोकसभा सीट जीती थी. वो शुक्रवार (5 जुलाई) को शपथ लेने वाले हैं. सूत्रों ने बुधवार को बताया कि शपथ लेने के लिए उन्हें असम से दिल्ली लाया जा रहा है और उसकी चार दिनों की पैरोल अवधि 5 जुलाई से शुरू हो रही है।