अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा इमानदारी का ढोल पीटने वाली भाजपा है सबसे बड़े डकैत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा इमानदारी का ढोल पीटने वाली भाजपा है सबसे बड़े डकैत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर रविवार को चंडीगढ़ में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में अंबाला जोन के नवनियुक्त राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा के अलावा आरएस चौधरी, शेर सिंह बडशामी, एमएस मलिक, अश्विनी दत्ता, अदित्य देवीलाल, सुनैना चौटाला, उमेद लोहान और तनुजा कश्यप उपस्थित रहे। बैठक में सभी पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने पर राय ली गई। सभी जिला अध्यक्षों को अपने अपने जिलों में पार्टी कार्यालय खोलने और कार्यालय सचिव नियुक्त करने के निर्देश दिए।
अभय सिंह चौटाला ने प्रेस वार्ता में कहा कि बूथ स्तर तक संगठन के गठन के लिए प्रदेश को, गुरुग्राम, हिसार और अंबाला, तीन जोन में बांटा गया है। गुरुग्राम जोन में गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, पलवल, मेवात, रोहतक, झज्जर और सोनीपत ये 8 जिले शामिल हैं। गुरुग्राम जोन के लिए राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, रानिया के विधायक अर्जुन चौटाला और अशोक चौहान को जोन प्रभारी नियुक्त किया गया है। हिसार जोन में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, दादरी व महेन्द्रगढ़ ये 7 जिले शामिल है। हिसार जोन के लिए डबवाली के विधायक अदित्य देवीलाल व राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक सुनैना चौटाला को जोन प्रभारी लगाया गया है। अंबाला जोन में भी 7 जिले शामिल हैं। अम्बाला जोन में पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, पंचकूला और अंबाला जिले शामिल है। अंबाला जोन के लिए प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा को प्रभारी लगाया गया है। गुरूग्राम, हिसार और अंबाला जोन के प्रभारी अपने जोन के जिलों में जाकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी और विचार विमर्श करके 25 अप्रैल से पहले कैंडिडेट के नाम की लिस्ट इनेलो पार्टी के हेड ऑफिस में देंगे।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मई महीने से वे प्रदेश के सभी 90 हलकों के बड़े गांवों में जाएंगे और जहां लोगों से उनकी दुख तकलीफों को साझा करेंगे साथ ही बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत को उजागर करेंगे वहीं स्वर्गीय ताऊ देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को होने वाली सम्मान दिवस रैली के लिए भी न्योता देंगे। उसके बाद दूसरे चरण में जो गांव बच जाऐंगे उनका दौरा करेंगे। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिए गए कि हर साल 1 जनवरी को स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला के जन्मदिवस को कार्यकर्ता दिवस के रूप में मनाएंगे। 14 फरवरी को युवा दिवस के रूप में मनाएंगे और इस दिन सभी जिलों में ब्लड डोनेशन कैंप और स्पोर्टस के कार्यक्रम करवाए जाएंगे। युनिवर्सिटीज में छात्रों के साथ संगोष्ठी करेंगे। 6 अप्रैल को स्वर्गीय देवीलाल की पुण्यतिथि पर सभी जिलों में प्रतिमाओं पर सर्वधर्म सभा करेंगे और गरीबों के पास जाकर उनकी मदद करेंगे। 29 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस को संघर्ष दिवस के रूप में मनाएंगे और इस दिन सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का ध्वजारोहण करेंगे। 25 सितंबर को स्वर्गीय जननायक देवीलाल की जयंती पर सम्मान दिवस रैली का आयोजन और 20 दिसंबर को चौटाला साहब की पुण्यतिथि को बूथ स्तर तक मनाएंगे। इसके अलावा एक कैलेंडर भी जारी करेंगे जिसमें सभी महापुरूषों की जयंती, त्योहार और शहीदी दिवस की तारीख लिखी होंगी और इन तारीखों पर इनेलो की तरफ से सभी जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अभय सिंह चौटाला ने एचकेआरएन से नौकरी से निकाले गए युवाओं पर कहा कि जो बीजेपी वाले कच्ची नौकरी देकर अपनी पीठ थपथपा रहे थे अब उन्होंने सरकारी विभागों में दिहाड़ी पर रखे गए हजारों बच्चों को निकाल दिया है और आने वाले समय में सभी को नौकरी से निकालेंगे। इनेलो पार्टी सिर्फ मीडिया ही नहीं बल्कि सडक़ों पर उतर कर बीजेपी की कुनीतियों का विरोध करेगी और लोगों की न केवल लड़ाई लड़ेंगे बल्कि लोगों में इनेलो पार्टी के प्रति विश्वास पैदा करेंगे और बीजेपी और कांग्र्रेस की सरकारों के दौरान की गई लूट का पर्दाफाश भी करेंगे। सभी पदाधिकारी हररोज लोगों से किए गए संपर्क की जानकारी जोन प्रभारियों को देंगे और पुराने साथी जो किन्हीं कारणों से पार्टी छोड़ गए थे उन्हें फिर से पार्टी में शामिल करेंगे। हिसार एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि हम प्रधानमंत्री का हरियाणा आने पर स्वागत करते हैं लेकिन हम एक मांग करते हैं कि इस एयरपोर्ट का उद्घाटन कई बार किया जा चुका है अब तो प्रधानमंत्री केवल उद्घाटन न करें बल्कि इसे सुचारू रूप से चालू करवाएं। और सबसे पहले इस एयरपोर्ट को बनाने में जो लूट मचाई गई जिसमें 180 करोड़ रूपए की जो दीवार बनानी थी उसपर 1800 करोड़ रूपए खर्च कर दिए गए। उसकी जांच के आदेश दें और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि युवा ही देश को आगे लेकर जा सकता है। इनेलो ने हमेशा युवाओं को महत्व दिया है, सबसे ज्यादा युवाओं को टिकट दी और उनमें से सबसे ज्यादा युवा जीत कर विधायक बनें हैं। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की शुरुआत भी चौटाला साहब ने की थी।
बीपीएल की छंटनी पर पूछे गए सवाल पर कहा कि कैथल में नरेगा और यमुनानगर में मिट्टी बेचकर खा गए अगर इसकी जांच हो जाए तो इसकी लपट बहुत उपर तक जाएगी। ये जो बीजेपी वाले ईमानदारी का ढोल पीट रहे हैं ये सबसे बड़े डकैत हैं। हमारी सरकार के दौरान बीपीएल, बुढ़ापा, विधवा और विकलांग पेंशन पर कोई कैप नहीं थी। बीजेपी वालों ने 1 लाख 80 हजार रूपए की कैप लगा दी है इसे तुरंत खत्म किया जाना चाहिए।
विनेश फोगाट द्वारा 4 करोड़ रूपए इनाम राशि लेने पर पूछे गए प्रश्न पर कहा कि यह विनेश का अधिकार है।
800 नर्सरी बांटने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि इन 800 नर्सरियों में 800 ट्रेनर भी नहीं हैं फिर नर्सरी किस बात की है। उन्होंने कहा कि इन नर्सरियों को भी भ्रष्टाचार का अड्डा बना देंगे जैसे नरेगा में झूठी हाजरियां लगा कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है उसी तर्ज पर इन नर्सरियों में फर्जी तरीके से बच्चों की डाइट के पैसे खाएंगे। इनेलो सरकार के दौरान नर्सरी बांटी नहीं जाती थी बल्कि सरकार द्वारा स्वयं चलाई जाती थी जिसका नतीजा है कि आज हरियाणा स्पोटर््स में नंबर एक पर है।
कानून व्यवस्था पर कहा कि हमारी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी और नारायणगढ़ से इनेलो के नेता को सरेआम गोलियों से भून दिया गया। इनके कातिल आज तक नहीं पकड़े गए हैं क्योंकि उनको बीजेपी सरकार का संरक्षण प्राप्त है।