*हरियाणा के गब्बर का सांसद सुरजेवाला पर बड़ा हमला / विज ने हताश कवि के साथ की तुलना / मानो जैसे डिप्रेशन में लिख रहे हो गीत!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा के गब्बर का सांसद सुरजेवाला पर बड़ा हमला / विज ने हताश कवि के साथ की तुलना / मानो जैसे डिप्रेशन में लिख रहे हो गीत!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*चंडीगढ़ ;- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कोलंबिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरएसएस के खिलाफ दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “कांग्रेस विदेशी पार्टी जिसका जन्म एक अंग्रेज ने किया था, इसलिए यह अंग्रेजों की औलाद है, भाजपा देसी पार्टी जो भारत की तरक्की के लिए काम करती है”। इसके अलावा, श्री विज ने सुरजेवाला एक हताश कवि की तरह लगे हुए हैं और वैसे ही गीत लिख रहे हैं जैसे कोई डिप्रेशन में लिख रहा हो।
आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को अंग्रेजो की औलाद बताया। उन्होंने कहा राहुल गांधी को बुरी आदत है कि यह विदेशों में जाकर देश को कोसते हैं। भारत में प्रजातंत्र है और संविधान ने सबको बोलने का अधिकार दिया हुआ है, लेकिन आप यहां की धरती पर खड़े होकर सरकार की कमियां बताने के बजाय विदेशों में जाकर हिन्दुस्तान को क्यों नीचा दिखाते हो। विज ने कहा हमें गर्व है की हम आरएसएस से जुड़े लोग है। हमें राष्ट्रीयता, चरित्र निर्माण का मार्गदर्शन मिलता है। विज ने कहा की कांग्रेस को एक अंग्रेज एओ ह्युम ने पैदा किया था इसलिए आप अंग्रेज की औलाद हो। इंडियन नेशनल कांग्रेस एक विदेशी पार्टी है जिसका जन्म एक अंग्रेज ने किया था लेकिन भाजपा एक देसी पार्टी है जो दिन रात भारत की तरककी के लिए काम करती है।
*केजरीवाल को मंत्री अनिल विज की दो टू : “पंजाब क्यों बेहाल है, तू उसका कर ले ख्याल, तू इधर उधर न भटक पंजाब का कर ले ख्याल”*
आम आदमी पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल के ब्यान कि गोवा में भाजपा-कांग्रेस की मिली भगत वाली सरकार चल रही है पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अरविन्द केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि आप अपनी पार्टी के प्रमुख हो और आप इधर उधर की बात न करके यह देखे की आपके पंजाब में क्या हाल हो रहा है। उन्होंने गुनगुनाते हुए कहा “पंजाब क्यों बेहाल है, तू उसका कर ले ख्याल, तू इधर उधर न भटक पंजाब का कर ले ख्याल”।
*सुरजेवाला एक हताश कवि की तरह लग रहे हैं, वह वैसे गीत लिख रहे है जैसे कोई डिप्रेशन में लिख रहा हो : अनिल विज*
कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने के ट्विट पर व कुछ पंक्तियां लिखने पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुरजेवाला को जवाब देते हुए कहा की सुरजेवाला एक हताश कवि की तरह लगे हुए हैं और वैसे ही गीत लिख रहे हैं जैसे कोई डिप्रेशन में लिख रहा हो। मंत्री अनिल विज ने कहा भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार है जितना किसानों के लिए हितकारी है उससे पहले आज तक किसी सरकार ने किसानों पर ध्यान नहीं दिया। विज ने कहा भले ही केंद्र सरकार है या प्रदेश की सरकार है पूरे पारदर्शिता से किसानों की फ़सल खरीदी जा रही है और किसानों के खातों में डायरेक्ट पैसा जा रहा है। मंत्री अनिल विज ने सुरजेवाला को उनके राज में किसानों के साथ होने वाले व्यवहार को याद करने के लिए कहा और तंज कसा कि कांग्रेस के समय में किसानों को आढ़तियों से पैसे निकलवाने के लिए कितनी-कितनी जिंदगियां रोलनी पड़ती थी।

