हरियाणा सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन में नौकरियों पर तुरंत प्रभाव से लगाई रोक?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन में नौकरियों पर तुरंत प्रभाव से लगाई रोक?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- निजी सूत्रों के अनुसार हरियाणा सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन में नौकरियों की भर्ती पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। अब विभाग केवल विशेषज्ञ, डाॅक्टर को ही तैनात कर सकेगा। यदि कोई अन्य भर्ती करनी है तो इसके लिए विभाग को वित्त विभाग से अनुमति लेनी होगी। इस संबंध में एनएचएम के मिशन निदेशक ने सभी सीएमओ को पत्र भेजकर अवगत कराया है।
जारी पत्र में कहा, साल 2023-24 और 2024-25 की तमाम खाली पदों की भर्ती को रोक दिया जाए। क्योंकि भर्तियों को लेकर कई जिलों में सवाल पूछे गए हैं। तमाम सवालों को देखते हुए विभाग ने भर्ती रोकने का फैसला लिया है। गौर हो कि पहले ही वित्त विभाग, एनएचएम के कर्मचारियों की भर्तियों पर सवाल उठा चुका है और यह मामला वित्त विभाग के पास विचाराधीन है।