करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

राज सिंह नांदल तीसरी बार प्रधान पद के सशक्त उम्मीदवार, जाट एजुकेशन सोसाईटी का चुनाव काफी रोचक स्थिति में पहुँचा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राज सिंह नांदल तीसरी बार प्रधान पद के सशक्त उम्मीदवार, जाट एजुकेशन सोसाईटी का चुनाव काफी रोचक स्थिति में पहुँचा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- जाट एजुकेशन सोसाईटी का चुनाव काफी रोचक स्थिति में पहुंच चुका है। ज्यों-ज्यों चुनाव की तारीख 23 जून निकट आ रही है, उम्मीदवारों के दिल की धडक़ने तेज होती जा रही हैं। संस्था के कुल लगभग 15 हजार मतदाताओं ने पहले ही कॉलेजियम के 105 सदस्य चुन रखे हैं। लगभग 110 वर्ष पुरानी इस संस्था में आजीवन सदस्य सर्वसम्मति से कौम के किसी सुशिक्षित एवं योग्य व्यक्ति को प्रबंधन का दायित्व सौंप देते थे। संस्था का विधिवत चुनाव 1987 में हुआ था। उस समय मतदाता प्रधान, उपप्रधान, महासचिव तथा कोषाध्यक्ष को प्रत्यक्ष मतदान से चुनते थे। इस चुनाव में राज सिंह नांदल प्रधान चुने गए थे। राज सिंह नांदल ने पुन: 1999 में संस्था के प्रधान पद को सुशोभित किया।
इस बार चुनाव में भी राज सिंह नांदल तीसरी बार प्रधान पद के सशक्त एवं प्रबल दावेदार हैं। इनका चुनाव चिन्ह पानी की टंकी है। खेड़ी साध निवासी चन्द्रभान इनके पैनल में उपाध्यक्ष, एडवोकेट जगजीत सिंह महासचिव तथा दिनेश कोषाध्यक्ष के पद हेतु उम्मीदवार हैं। पूर्व प्रधान राज सिंह नांदल ने अपने चुनाव कार्यालय में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि 23 जून को होने वाले चुनाव में उनका पैनल भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा। लेकिन चुनाव तक सभी को पूरी लग्न, मेहनत और निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाना है। कौम के महानुभावों ने हम पर अपना विश्वास जताया है। हमें ईमानदारी से अपनी कौम और संस्था की सेवा करनी है।
राज सिंह नांदल ने कहा कि पिछले लगभग 9 वर्ष में संस्था का उचित प्रबंधन न होने से बहुत अहित हो चुका है। हमें अगले तीन वर्ष का रोडमैप तैयार कर संस्था को विकास की बुलंदियों तक पहुंचाना है। नए-नए रोजगारपरक कोर्स शुरू करवाने हैं। इसके अलावा हमारे छात्र-छात्राओं को वर्तमान चुनौतियों एवं वैश्विक मांग को देखते हुए शिक्षा और प्रशिक्षण देना होगा।
प्रधान पद प्रत्याशी राज सिंह नांदल ने दावा किया कि उनका पैनल भारी बहुमत से विजयी होगा। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी आवश्यक प्रबंधन किए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की संभावित अप्रिय घटना को रोका जा सके। राज सिंह नांदल ने कौम के शुभचिंतकों से अपील करते हुए कहा कि जाट शिक्षण संस्था हमारे लिए बेहद पूज्यनीय एवं श्रद्धा की प्रतीक है। हमारे बुजुर्गों ने इन्हें अपने गाढ़े खून-पसीने से सींचा है। हमारे चुनावों पर सबकी निगाहें हैं। इसलिए हमें अपने चुनाव संजीदगी एवं निष्पक्षता से करवाने में आवश्यक सहयोग करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!