76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर बोलते हुए CM सैनी ने कहा सरकार पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन विकास और युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर बोलते हुए CM सैनी ने कहा सरकार पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन विकास और युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला/चंडीगढ़ ;- पंचकूला में आयोजित 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के शुभ अवसर पर सीएम सैनी ने बोलते हुए कहा नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का लोकार्पण और इको-कुटीर का उद्घाटन करना अत्यंत गर्व का विषय रहा। इस दौरान उन्होंने आयुर्वेदिक पंचकर्मा केंद्र का निरीक्षण कर वहाँ उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा
हमारा संकल्प है कि हरियाणा के युवाओं को प्रकृति से जोड़ते हुए उन्हें साहसिक और स्वास्थ्यपरक पर्यटन की दिशा में प्रेरित किया जाए। सैनी ने कहा थापली का यह नेचर कैंप और पंचकर्मा केंद्र न केवल स्वास्थ्य लाभ और आत्मिक शांति का केंद्र बनेंगे, बल्कि हरियाणा को “नेचर टूरिज्म” के मानचित्र पर नई पहचान भी दिलाएंगे। उन्होंने कहा हमारी सरकार पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन विकास और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

