हरियाणा सीएम सैनी ने अरविंद केजरीवाल पर हमले की घटना दुर्भाग्यपूर्ण/ लोगो से किये हुए वायदे पूरे करने चाहिए*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सीएम सैनी ने अरविंद केजरीवाल पर हमले की घटना दुर्भाग्यपूर्ण/ लोगो से किये हुए वायदे पूरे करने चाहिए*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर फेंके गए तरल पदार्थ पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया आई है। सैनी ने कहा इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा नहीं होना चाहिए। लेकिन जनता से जो वायदे किये हैं उन्हें जरूर पूरा करना चाहिए। वहीं हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली में बीजेपी अरविंद केजरीवाल से इतनी डर गई है कि वो कायराना हमले करवाने लगी और इन्होंने दिल्ली की क़ानून व्यवस्था तार तार कर दी गोलियां चलायी जाती है, फिरौती मांगी जाती है परंतु बीजेपी हाथ पर हाथ धर कर बैठी हुई हैं।
*यह है पूरा मामला?*
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान एक अनजान शख्स ने हमला करने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी शख्स केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश कर रहा था. हमले का एक वीडियो भी सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है और उसके कृत्य के पीछे के कारणों की जांच करने में जुटी है।