फिर उफान पे हिमाचल की राजनीति, तीन विधायको ने दिया इस्तीफा, होंगे उपचुनाव!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फिर उफान पे हिमाचल की राजनीति, तीन विधायको ने दिया इस्तीफा, होंगे उपचुनाव!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिमाचल की राजनीति में अभी सरगर्मी कम नहीं हुई है। मौजूदा कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल लगातार मंडरा रहे हैं। अब हिमाचल में 3 निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। इन निर्दलीय विधायकों में नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा और देहरा के विधायक होशियार सिंह ने अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को सौंपा है।
विधायकों के इस्तीफे के दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौके पर मौजूद रहे। इस्तीफा देने वाले तीनों विधायक अब बीजेपी में शामिल होंगे। होशियार सिंह ने कहा है कि तीनों निर्दलीय सदस्य अब भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर उपचुनाव लड़ेंगे।
विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों ने राजभवन जाकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाक़ात की और उन्हें जानकारी दी कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को आज अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि, इन तीनों निर्दलीय विधायकों को सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा मिली हुई है। सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा में ही तीनों विधायक इस्तीफा देने के लिए आए हुए थे।