ममता बनर्जी ने बंगाल में गठबंधन के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी, अब तेरा क्या होगा इंडिया गठबंधन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ममता बनर्जी ने बंगाल में गठबंधन के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी, अब तेरा क्या होगा इंडिया गठबंधन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कोलकाता ;- पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बँटवारे पर जो कयास लगाए जा रहा था, आख़िर वे सच साबित हुए।
इस साल जनवरी से ही ‘एकला चलो’ का राग अलापने वाली मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी।
ममता बनर्जी ने यह भी साफ़ कर दिया कि उनकी पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव में अकेले ही बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम का मुकाबला करेगी।
वहीं दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता ने साबित कर दिया है कि देश की किसी राजनीतिक पार्टी को उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए. चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ख़ुश करने के लिए ऐसा किया है। ममता ने अपनी सूची में कई युवा चेहरों को शामिल कर उन्होंने एक संदेश भी देने का प्रयास किया है. लेकिन सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम रहा क्रिकेटर यूसुफ पठान का. उनको मुर्शिदाबाद ज़िले की बरहमपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।