जेजेपी पार्टी के चंडीगढ़ में बढ़ते कदम, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह के नेतृत्व में परिवार सहित करीब 50 लोगों ने ज्वाइन की पार्टी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जेजेपी पार्टी के चंडीगढ़ में बढ़ते कदम, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह के नेतृत्व में परिवार सहित करीब 50 लोगों ने ज्वाइन की पार्टी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़ में जननायक जनता पार्टी का क्रेज देखने को मिल रहा है। यहां के युवा हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं और इसे देखते हुए जेजेपी चंडीगढ़ में अपना मजबूत संगठन खड़ा करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में रविवार को चंडीगढ़ के वार्ड 13 में स्थानीय युवाओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया और करीब 50 लोगों ने अपने परिवार सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने सभी लोगों को पार्टी का पटका पहनाया और उन्हें विधिवत रूप से जेजेपी में शामिल करवाया। रणधीर सिंह ने कहा कि पार्टी शामिल हुए सभी लोगों को पूरा मान सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगामी नगरनिगम चुनाव तक पार्टी द्वारा चंडीगढ़ में जेजेपी का संगठन मजबूत करना ही पार्टी का मुख्य लक्ष्य है।
जेजेपी में शामिल हुए लोगों ने कहा कि वे चंडीगढ़ में एक युवा सोच के साथ आगे बढ़ना चाहते है और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में वार्ड अनुसार कार्यक्रम चलाकर नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा और संगठन को मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी के महासचिव प्रवेश बिश्नोई, कार्यक्रम के आयोजक सागर द्रविड़, अमन मलिक, साहिल, रजत गुर्जर, सरदार हरविंदर सिंह मावी, एसवीओआई अध्यक्ष चनप्रीत सहित काफी संख्या में युवा, महिला व बुजुर्ग आदि मौजूद रहे।