पंजाब कांग्रेस प्रधान का खुलासा कहा राहुल गांधी की पंजाब यात्रा दौरान कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई रहेगा मुख्य मुद्दा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब कांग्रेस प्रधान का खुलासा कहा राहुल गांधी की पंजाब यात्रा दौरान कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई रहेगा मुख्य मुद्दा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- गत दिवस पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मीडिया से बातचीत में कहा जब से आप सरकार बनी है तब से हर वर्ग परेशान है। अपराधियों, गैंगस्टरों और आतंकियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं। आए दिन फिरौती मांगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकार नियंत्रण में होने का राग आलाप रही है। सरकार को चाहिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाए और पूर्व में सरकार में रहे नेताओं के अनुभव का लाभ ले सकती है। उन्होंने कहा किसी भी कार्य में अनुभव बहुत मायने रखता है। आप किसी कार्य में किसी अनुभवी की राय लेते हैं तो आप छोटे नहीं हो जाते, बेशक वह विपक्ष में ही क्यों न हो। पंजाबी में कहावत है ‘कोठे चढ़ के रौला पाओ ते कोई न कोई तुहाड़ी बांह फंड ही लैंदा है’ पर रौला पाना जरूरी है, यानी बताना जरूरी है, जब तक आप बताओगे नहीं आपको मदद नहीं मिलेगी।
उन्होंने कहा क्योंकि aap सरकार में बहुत से विधायक पहली बार चुनाव जीतकर आए हैं, इसलिए उनके पास अनुभव की कमी है, जिस कारण कुछ समस्याओं को हल करने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा इसलिए कह रहे हैं कि पंजाब की भलाई के लिए वे ठोस मुद्दों पर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर ठोस निर्णय लें। राहुल गंफ़ही की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा इसमें तीन मुख्य तौर पर मुद्दों को शामिल किया जाएगा, जिनमें पंजाब में दिन प्रतिदिन बिगड़ रही कानून व्यवस्था जिस पर मान सरकार पूरी तरह से फेल हुई है, युवाओं को समय पर रोजगार न मिलना सबसे बड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा है। महंगाई ने भी आम आदमी का बजट हिला कर रख दिया है। इन तीनों मुद्दों को यात्रा में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा किसानों से जितने वादे मान सरकार ने किए थे, एक वादा भी पूरा नहीं किया। किसानों को खराब फसल का समय पर मुआवजा देने के साथ मुआवजा राशि में बढ़ोतरी का वादा किया था। बाॅर्डर एरिया के किसानों को राहत देने का ठोस कदम तक नहीं उठाया है। आप सरकार ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि किसानों को आर्थिक संकट से निकालेंगे। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। किसान मजबूरन सड़कों पर उतर कर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चली है।