हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए 91 स्ट्रॉन्ग रूम, स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल रहेंगे तैनात*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए 91 स्ट्रॉन्ग रूम, स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल रहेंगे तैनात*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- हरियाणा में शनिवार को मतदान होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए कुल 91 स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं। इनमें 10 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 90 स्ट्रॉन्ग रूम और एक स्ट्रॉन्ग रूम करनाल विधानसभा के लिए बनाया गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रोंग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे और कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रहेगी। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने इस संबंध में चंडीगढ़ में जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशाुनसार ही स्ट्रोंग रूम तैयार किए गए हैं। आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग अधिकारी 3 बार स्ट्रोंग रूम को विजिट करेगा। स्ट्रोंग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रखने और कमरे को सील करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। रूम का केवल एक ही दरवाजा होगा। यदि स्ट्रोंग रूम में एक से अधिक दरवाजे हैं तो एक दरवाजे को छोड़ कर बाकी सभी दरवाजों और खिड़कियों को सील कर दिया जाएगा। रूम को डबल लॉक किया जाएगा। स्ट्रोंग रूम का थ्री-टायर सिक्योरिटी सिस्टम होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों या उनके चुनावी एजेंटों के लिए स्ट्रोंग रूम के बाहर शौचालय, पीने का पानी और शैड की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। स्ट्रोंग रूम के परिसर तक आने और जाने वालों के लिए लॉग बुक लगाई जाएगी, जिसमें उनकी स्थिति दर्ज की जाएगी। लॉग बुक को रिटर्निंग अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी अपनी देखरेख में रखेगा।