Wednesday, March 12, 2025
Latest:
करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

*गब्बर का निकाय चुनावों में भी जलवा बरकरार /कहा दिन-रात की मेहनत का परिणाम / मेरे द्वारा किए विकास कार्याें के कारण नगरपरिषद चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को चुनकर दिया मुझे इनाम*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*गब्बर का निकाय चुनावों में भी जलवा बरकरार /कहा दिन-रात की मेहनत का परिणाम / मेरे द्वारा किए विकास कार्याें के कारण नगरपरिषद चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को चुनकर दिया मुझे इनाम*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘अंबाला छावनी नगर परिषद में भी 32 में से 25 सीटें और भारी बहुमत से नगर परिषद के प्रधान सीट भाजपा के उम्मीदवारों ने जीती है क्योंकि उनके (अनिल विज) द्वारा दिन-रात जान लगाकर अंबाला छावनी में किए जा रहे विकास कार्याें का लोगों ने इनाम दिया है। उन्होंने कहा कि मैं तथा जीते/हारे हुए सभी उम्मीदवारों के सहयोग से अंबाला छावनी को विकास के क्षेत्र में नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगें’’। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, ‘‘राज्य के नगर निकाय के चुनाव में लोगों ने नरेंद्र मोदी जी की विकास करने की राजनीति के ऊपर एक बार फिर अपनी सहमति की मोहर लगा दी है और प्रदेश में अधिकतर नगर निकाय की सीटों पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है’’।

श्री विज आज अंबाला छावनी नगर परिषद में भाजपा के द्वारा प्रचण्ड जीत दर्ज किए जाने के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि अंबाला छावनी में भाजपा की प्रचण्ड जीत पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने होली मनाकर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया और एक-दूसरे को रंग-बिरंगे गुलाल लगाए।

*‘‘अंबाला छावनी के लोगों ने सातवीं बार यहां से उन्हें जीताकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है’’ – विज*

उन्होंने बताया कि ‘‘इसी प्रकार, जो पिछला विधानसभा का चुनाव हुआ था उसमें हालांकि कुछ गद्दारों ने षड्यंत्र रचा था लेकिन उसके बावजूद सातवीं बार यहां से उन्हें जीताकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है’’।

*‘‘नगर परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से जीती है’’- विज*

श्री विज ने कहा कि ‘‘नगर परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से जीती है और जैसा कि मैंने चुनाव से पहले कहा था कि यहां पर मैं और यहां से जीते हुए पार्षद, तथा जो हार भी गए हैं, हम उनका भी सहयोग लेंगे, हम सब मिलकर अंबाला छावनी को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे’’।

*हरियाणा से विपक्षी पार्टियों का सफाया हो गया है – विज*

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ‘‘अंबाला शहर में भी मेयर के चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार जीता है और हरियाणा मेें जहां-जहां चुनाव हुए हैं, अधिकतर में भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहराया है। इस परचम ने यह सिद्ध कर दिया है कि हरियाणा से विपक्षी पार्टियों का सफाया हो गया है और विपक्षी पार्टियां एक तरह से खत्म हो गई है क्योंकि इनकी नकारात्मक राजनीति लोगों ने समझ ली है और इनको दुत्कार दिया है’’।
*विपक्ष को लोगों ने नकार व दुत्कार दिया है- विज*

हुड्डा के गढ़ में कांग्रेस के हारने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘विपक्षी पार्टियां चाहे उसमें हुड्डा है चाहे कोई और भी है, लोगों के सामने इनका चेहरा आ गया है तथा लोगों ने इनको नकार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!