आज होगी पंजाब कैबिनेट की मीटिंग, गैर सिंचाई कामों में सस्ते रेटों पर मिलेगा नहरी पानी, जल सरंक्षण नीति को मिल सकती मंजूरी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आज होगी पंजाब कैबिनेट की मीटिंग, गैर सिंचाई कामों में सस्ते रेटों पर मिलेगा नहरी पानी, जल सरंक्षण नीति को मिल सकती मंजूरी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- पंजाब के सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट मीटिंग होगी। इसमें राज्य में गिरते भू जल स्तर को रोकने और गैर सिंचाई कामों के लिए चार्ज पॉलिसी को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके तहत उद्योगों व व्यापारिक कामों के लिए सस्ते दामों पर नहरी पानी मुहैया करवाया जाएगा। ताकि गिरते भू जल स्तर को रोका जा सकें। इस संबंधी एजेंडा मीटिंग में आ रहा है। इसी तरह जल संभाल नीति -2024 को मीटिंग में मंजूरी दी जा सकती है।