Tuesday, December 31, 2024
Latest:
अपराधगुड़गाँवफ़तेहाबादहरियाणा

भाजपा नेता ने ही भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस में की शिकायत*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,
भाजपा नेता ने ही भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस में की शिकायत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फरीदाबाद:- फरीदाबाद के एक भाजपा नेता की भाजपा नेता ने ही पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की है। भाजपा नेता ने अपने ही पार्टी के एक नेता पर आरोप लगाया है कि उक्त नेता उन्हें व उनके साथियों को जान-माल की नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा है। आज एक प्रैस वार्ता के दौरान भाजपा नेता वेदप्रकाश यादव ने बताया कि मैनें हाल ही में लग्जरी फैसिलिटी मैनटेनेंस सर्विस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी खरीदी है। यह कंपनी फरीदाबाद नहर पार की एसपीआर सोसाइटी सहित अन्य कई सोसाइटियों में अपनी सर्विस देती है। अभी कुछ ही दिनों पहले मैने यहां अपना काम शुरू किया है। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता राजेश नागर ने उन्हें कहा कि वह यहां काम न करें लेकिन मैने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इस पर अलग-अलग लोगों से बार-बार मेरे पास संदेश भेजकर मुझे अपने आवास पर वह बुलाते रहे लेकिन मैं नहीं गया। वेदप्रकाश ने बताया कि कल गजराज नामक एक व्यक्ति आया और कहा कि राजेश नागर के पास चलो, उन्हें आपसे कोई बात करनी है। इस पर मैं अपने मित्रों राहुल यादव, सीपी शर्मा, अजय सक्सेना व सुरेश खटाना के साथ वहां चला गया। वहां पहुंचने पर राहुल व अन्य साथियों को बाहर बैठा दिया और मुझे अंदर कमरे में ले गए। अंदर कमरे में पहले से ही 8-10 लोग मौजूद थे। वेदप्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजेश नागर ने मुझे काफी धमकाया और यहां काम न करने को कहा। साथ ही मुझे अपनी कंपनी बेचकर जाने के लिए भी कहा। उन्होंने पुलिस में शिकायत कर राजेश नागर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
इस पूरे मामले में भाजपा नेता राजेश नागर का कहना है कि मेरा इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे बेकार में बदनाम किया जा रहा है। इस मामले में एसपीआर सोसाइटी की आरडब्लयूए के प्रधान एसके दमानी का कहना है कि यह कंपनी हमारी आरडब्लयूए की नजर में ब्लैकलिस्ट है। वेदप्रकाश कौन है, यह हम नहीं जानते। सोसाइटी तो सिर्फ लग्जरी फैसिलिटी मैनटेनेंस सर्विस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से एसके भारद्वाज को ही जानती है, उन्हीं से पत्राचार है और कंपनी की ओर से उनकी सोसाइटी को यह अभी तक बताया भी नहीं गया है कि कोई नया डायरेक्टर इस कंपनी में आया है। उन्होंने कहा कि मार्च 2019 में उक्त कंपनी के साथ टेंडर पूरा हो जाएगा, उसके बाद हम इस कंपनी को कोई काम यहां नहीं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!