भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई, दो लाख रिश्वत मांगने के आरोप में आदमपुर नगरपालिका के लिपिक व जेई सस्पेंड*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई, दो लाख रिश्वत मांगने के आरोप में आदमपुर नगरपालिका के लिपिक व जेई सस्पेंड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- आदमपुर नगरपालिका के लिपिक व जेई को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। इस बारे में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक डॉ. यशपाल के आदेशों पर पत्र जारी कर आदमपुर नगरपालिका के लिपिक दीपक कुमार व जेई प्रवीण कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं।
प्रॉपर्टी आईडी में रिश्वत लेने के बारे में शनिवार को हाई स्कूल रोड निवासी सुनील कुमार ने स्थानीय शहरी एवं निकाय मंत्री को लिखित शिकायत देकर नगर पालिका के जेई प्रवीण कुमार व लिपिक दीपक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। डॉ. कमल गुप्ता को दी शिकायत में सुनील ने बताया कि उसने आदमपुर नगर पालिका में अपनी जमीन की प्रॉपर्टी आईडी बनाने के लिए अप्लाई किया था। इस बारे में उसे जेई प्रवीण व क्लर्क दीपक मिले और रिश्वत की मांग की। उसने पैसे देने से मना किया तो उन्होंने उसकी फाइल को कई बार रिजेक्ट किया। जिसके चलते मजबूरन उसे 2 लाख रुपये की रिश्वत प्रवीण कुमार व दीपक कुमार को देनी पड़ी। रिश्वत की राशि उन्होंने उसके घर आकर ली और प्रॉपर्टी आईडी बना दी। प्रॉपर्टी आईडी उसके परिवारजनों के नाम से है और उनमें उसका नाम भी हिस्सेदारी के रूप में है। सुनील ने बताया कि इस बारे में वह नगर निगम हिसार के कमिश्नर को भी शिकायत दे चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुनील ने अपनी शिकायत में कहा कि अगर इस विषय में कोई अन्य प्रमाण भी चाहिए तो वह उपलब्ध करवाने को तैयार है।
भाजपा नेता मुनीश ऐलावादी ने उठाया था भ्रष्टाचार का मुद्दा
भाजपा नेता मुनीश ऐलावादी ने आदमपुर नगरपालिका में एनडीसी में भ्रष्टाचार को लेकर मुद्दा उठाया था। जिस पर विभाग के महानिदेशक डॉ. यशपाल ने आदमपुर नगरपालिका से पिछले 6 माह में हुई रजिस्ट्री के लिए जारी की गई एनडीसी की डिटेल मांगी थी। वहीं शुक्रवार को आदमपुर नगरपालिका के सचिव ने नोटिस जारी करके भाजपा नेता मुनीश ऐलावादी से एनडीसी में भ्रष्टाचार के आरोप पर सबूत मांगे थे। भाजपा नेता को नोटिस देने के बाद अगले दिन ही आदमपुर निवासी एक व्यक्ति ने विभाग के मंत्री को लिखित रूप में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की थी और अब शिकायत मिलने के बाद शनिवार को ही दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड करने का पत्र जारी कर दिया गया।