फ्लाइंग किश का भाव होता है दूर बैठे अपने लोगो के पास अपना स्नेह पहुचाना, अक्सर सेलिब्रिटी अपने प्रशंसकों के पास इसी तरह पहुचाते है प्यार, बुद्धिजीवियों के गले नही उतरा केंद्रीय मंत्री ईरानी का किश दाव!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फ्लाइंग किश का भाव होता है दूर बैठे अपने लोगो के पास अपना स्नेह पहुचाना, अक्सर सेलिब्रिटी अपने प्रशंसकों के पास इसी तरह पहुचाते है प्यार, बुद्धिजीवियों के गले नही उतरा केंद्रीय मंत्री ईरानी का किश दाव!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चण्डीगढ़ ;- कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फ्लाइंग किश मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में जमकर बवाल मचाया। केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा राहुल गांधी ने ग़लत नियत से हमारी तरफ फ्लाइंग किश किया। जबकि पूर्व ड्रीम गर्ल रही लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने ओंन कैमरा कहा कि हमने इस तरह का कुछ नही देखा। फ्लाइंग किश का क्या अर्थ होता है इस पर हम चर्चा करते हैं। फ्लाइंग किश का भाव होता है कोई व्यक्ति जो अपने चाहने वाले व प्यारे व्यक्ति के पास पहुंच नही सकता है तो वह दूर बैठे अपने मित्र व प्यारे के पास अपना स्नेह फ्लाइंग किश के माध्यम से पहुचाता है। देश की सभी सेलिब्रिटी अक्सर अपने प्रशंसकों के पास इसी तरह अपना प्यार पहुचाते है। जब इस विषय पर राजनीति विशेषज्ञों से बात की तो उन्होंने कहा यह ईरानी का सिर्फ राजनीतिक ड्रामा है और अपने विरोधी नेता की छवि को खराब करने का बहाना है! छोटे से छोटा नेता भी राजनीतिक सभागार में ऐसी गलती नही करेगा।