हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा एयर होस्टेस गीतिका शर्मा केस में बरी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा एयर होस्टेस गीतिका शर्मा केस में बरी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- एयर होस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा और अरुणा चड्ढा को बरी कर दिया है। इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाया है।
बता दें कि पांच अगस्त 2012 में एमडीएलआर एयरलाइंस की पूर्व निदेशक गीतिका ने अपने अशोक विहार स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गीतिका शर्मा ने अपनी मौत के लिए हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और एमडीएलआर के मैनेजर अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद अदालत ने दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में आरोप तय किया था। गोपाल कांडा मौजूदा समय में सिरसा से विधायक हैं। गोपाल कांडा की एयरलाइंस कंपनी में गीतिका एयरहोस्टेस थी और उसने 2012 में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मंत्री कांडा को मुख्य आरोपी बनाया था।