हरियाणा सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा भाजपा की संगठन शक्ति के आगे लाचार है विपक्ष*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा भाजपा की संगठन शक्ति के आगे लाचार है विपक्ष*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चण्डीगढ ;- सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा की संगठन शक्ति के आगे विपक्ष लाचार है।सहकारिता मंत्री रविवार को रेवाड़ी में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में हुए विकास कार्यों के साथ भाजपा के मजबूत संगठन की शक्ति आगमी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में निर्णायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल व ओजस्वी नेतृत्व और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ऊर्जावान नेतृत्व में भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, असमान विकास और धोखेबाजी से देश-प्रदेश मुक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को चाहिये कि वे सरकार द्वारा शुरू की गई जनहितकारी योजनाओं व नीतियों का प्रसार गर्व के साथ हर जनमानस के बीच में करे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़े व अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जो सुधार किये है उनके बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जँहा 2014 से पहले अंबेडकर पुर्नवास योजना में सहायता राशि केवल 25 हजार थी वह भाजपा सरकार ने 80 हजार कर दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति के गरीब परिवार को कन्यादान राशि 71000 एवं पिछड़े वर्ग के बीपीएल परिवार को 31000 रु की सहायता राशि दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के अलावा पीएम व मुख्यमंत्री का स्वप्न है कि भारत का वंचित वर्ग आत्मनिर्भर बने और उसके लिए बीजेपी सरकार ने स्वंय सहायता समूह व उधमिता योजना जैसी नीतियों का गठन किया है।