Saturday, December 14, 2024
करनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरेवाड़ीरोहतकसोनीपतहरियाणाहिसार

हरियाणा के शाहबाद से MLA रामकरण काला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत को सौंपा इस्तीफा, पूर्व गृहमंत्री ने कहा यह JJP का राजनीतिक स्टंट*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के शाहबाद से MLA रामकरण काला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत को सौंपा इस्तीफा, पूर्व गृहमंत्री ने कहा यह JJP का राजनीतिक स्टंट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा राज्य सरकारी चीनी मिल (शुगरफेड) के चेयरमैन और शाहबाद मारकंडा के JJP विधायक राम करण काला ने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है। राम करण काला ने अपना इस्तीफा डिप्टी सीएम के पास भेज दिया है। इससे पहले कल रामकरण ने किसानों पर लाठीचार्ज करने पर विरोध जताया था। कहा था कि यदि सरकार ने रिहा न किया तो वे अपना इस्तीफा दे देंगे। वहीं विधायक के इस्तीफे को विपक्षी नेताओं ने राजनीतिक स्टंट कहा है। हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह का कहना है कि यदि किसी चेयरमैन ने इस्तीफा देना होता है तो वह सीएम के नाम भेजा जाता है। तब स्वीकार किया जाता है। डिप्टी सीएम इसे स्वीकार नहीं कर सकते। यदि डिप्टी सीएम इसे रिकमेंड करके सीएम के पास भेजेंगे, तब स्वीकार हो जाएगा। यह एक राजनीतिक स्टंट है। क्योंकि किसानों के मुद्दे पर जेजेपी विधायक राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। राम करण काला ने डिप्टी सीएम को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है कि आपने मुझे हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी थी, मैं इसके लिए आपका दिल से धन्यवाद करता हूं। आपने मुझ पर अपना विश्वास जताया। शाहबाद हलके में सूरजमुखी की फसल बहुत ज्यादा होती है, इस बार किसानों को फसल मंडी में एमएसपी पर बेचने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ा। अब किसानों ने इसके लिए आवाज उठाई और इक्ट्‌ठा हुए। उन पर बर्बरता के साथ लाठियां बरसाई गईं और वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया। जिस कारण बहुत से किसान चोटिल हुए। गंभीर अवस्था में उनको अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!