हरियाणा सीएम खट्टर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा निकाय चुनाव में कांग्रेस ने हार के डर से छोड़ा मैदान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सीएम खट्टर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा निकाय चुनाव में कांग्रेस ने हार के डर से छोड़ा मैदान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा और हिमाचल के विधायकों की एक बैठक चंडीगढ़ में बुलाई। सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 28 नगर निकायों में भाजपा- जजपा गठबंधन ने जीत दर्ज की है। पार्टी का संगठन बहुत नीचे तक खड़ा है। पन्ना प्रमुख तक इकाई बनाई हुई है। इसी आधार पर ही हम हर चुनाव अच्छी मजोरिटी से जीतते आए है। आगे भी दो साल चुनावों के ही आने वाले हैं। निकाय चुनावों से यह पता चल गया कि हरियाणा की जनता को हमारे पर भरोसा है। सीएम ने कहा कि निकाय चुनाव से पहले ही कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई, उन्हें भरोसा नहीं था कि वे जीत पाएंगे। सिंबल न देकर वे बचने की कोशिश कर रहे थे, परंतु कांग्रेसी नेताओं के सपोर्ट के बाद भी कोई उम्मीदवार नहीं जीत पाए। सीएम ने कहा कि चंद दिन पहले ही राज्यसभा का चुनाव हुआ, उसे भी केंद्रीय नेतृत्व ने सराहा। देश के राष्ट्रपति का चुनाव घोषित हो चुका है। देशभर के विधायकों और सांसदों को नामांकन के लिए बुलाया जाता है। उत्तर भारत के विधायकों से फार्म भरा जाना है। इसलिए वे भी पीएम के आह्वान पर दिल्ली जा रहे हैं। इन चुनावों में एनडीए उम्मीदवार विजयी होंगे। भाजपा और जजपा की संयुक्त रैली पर सीएम ने कहा कि हमारे कुछ साथियों ने इच्छा जताई है, कब करेंगे, इस पर विचार बाकी है। सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में संत कबीर कुटीर में नव निर्वाचित चेयरमैनों ने मुलाकात की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे। सीएम ने उन्हें बधाई दी।