करनालचंडीगढ़जिंदझज्जरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यरेवाड़ीहरियाणा

बावल में मन्त्री एवं पूर्व मंत्री ने आयोजित किया होली समारोह, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल के कार्यक्रम में पहुची भीड़ तो पूर्व मंत्री के कार्यक्रम में पहुँचे राव इंद्रजीत समर्थक नेता!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बावल में मन्त्री एवं पूर्व मंत्री ने आयोजित किया होली समारोह, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल के कार्यक्रम में पहुची भीड़ तो पूर्व मंत्री के कार्यक्रम में पहुँचे राव इंद्रजीत समर्थक नेता!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी ;- बावल विधानसभा में मन्त्री एवं पूर्व मंत्री ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।दोनों के कार्यक्रम में एक खास बात देखने को यह मिली कि सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल के कार्यक्रम में तो भीड़ पहुची। लेकिन यदि पूर्व मंत्री के कार्यक्रम की बात करें तो उसमें भीड़ तो कम थी परन्तु उस कार्यक्रम में राव इंद्रजीत समर्थक नेता जरूर पहुचे। यदि निष्कर्ष निकाला जाए तो राव इंद्रजीत के खासमखास सुनील मूसेपुर का विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के साथ चौधरी जसवंत सिंह के कार्यक्रम में पहुंचना एक बड़ी राजनीति का हिस्सा हो सकता है। क्या अब राव इंद्रजीत खेमा डॉ बनवारीलाल से दूरी बनाना चाह रहा है अथवा सुनील मूसेपुर व्यक्तिगत तौर पर जसवंत सिंह के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वैसे अब भाजपा में मन्त्री बनवारी लाल की भाजपा में पकड़ बहुत मजबूत हो चुकी है। इसलिए अब इन बातों का डॉ बनवारी लाल की राजनीतिक सफर पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सरकार तथा संगठन में डॉ बनवारीलाल की स्तिथि सशक्त मानी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!