आईपीएस कंवरदीप कौर बनी चंडीगढ़ की नई SSP*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आईपीएस कंवरदीप कौर बनी चंडीगढ़ की नई SSP*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़ को नई SSP मिल गई। रिक्त पड़े पंजाब कैडर के SSP पद पर IPS कंवरदीप कौर की नियुक्ति हो गई है। कैबिनेट मिनिस्टरी ऑफ परसोनल की अप्वाइंटमेंट कमेटी द्वारा इस संबंध में 4 मार्च को आदेश जारी किए गए हैं।
MHA के इंटर कैडर डेपुटेशन के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मंजूरी देते हुए पंजाब कैडर 2013 बैच की IPS अधिकारी कंवरदीप कौर को AGMUT कैडर चंडीगढ़ में बतौर SSP यूटी के पद पर नियुक्ति दी है।
तीन साल तक देंगी सेवाएं
MHA के आदेश पर IPS कंवरदीप कौर चंडीगढ़ में बतौर SSP कम से कम तीन साल तक सेवाएं देंगी। इससे पहले वह पंजाब के फिरोजपुर में बतौर SSP सेवाएं दे रही थीं। पंजाब सरकार द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन को भेजे गए पैनल में एक IPS के नाम को स्वीकृति न देते हुए पंजाब को अन्य नाम प्रस्तावित करने को कहा गया था।
पंजाब सरकार ने दूसरे पैनल में IPS कंवरदीप कौर का नाम शामिल किया था। उसी दौरान से चंडीगढ़ में बतौर SSP की जिम्मेदारी उन्हें सौंपे जाने के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं IPS कुलदीप चहल को रिपैट्रिएट किए जाने के बाद से SSP चंडीगढ़ का अतिरिक्त चार्ज हरियाणा कैडर की IPS मनीषा चौधरी को सौंपा गया है।