अपना अपना जिला परिषद चेयरमैन बनाने की जुगत में लगे सभी दल, चुनावों में हरियाणा की किस पार्टी को कितनी सीटों पर मिली विजयश्री*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अपना अपना जिला परिषद चेयरमैन बनाने की जुगत में लगे सभी दल, चुनावों में हरियाणा की किस पार्टी को कितनी सीटों पर मिली विजयश्री*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा की जिला परिषद की सीटों पर BJP को 22, इनेलों को 13, आप को 15, BSP को चार सीटों पर जीत मिली हैं। वहीं 357 सीटों पर निर्दलीय की जीत हुई है। हरियाणा निर्वाचन आयोग के अनुसार CPIM ने चार और जजपा ने दो सीटों पर सिंबल पर जिला परिषद का चुनाव लड़ा था।
*411 सदस्य चुनेंगे 22 चेयरमैन*
सूबे के 411 जिला परिषद सदस्य 22 जिलों के चेयरमैन को चुनेंगे। इतनी ही संख्या जिला परिषद में वाइस चेयरमैनों की रहेगी। वहीं 143 ब्लॉक समितियों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के पद हैं। जिलों से लेकर ब्लॉक की सत्ता हासिल करने के लिए सत्तासीन भाजपा सहित कांग्रेस, इनेलो, जजपा सभी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं