भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड ने गुरुग्राम में आयोजित रविदास जयंती समारोह में अपने सम्बोधन में कहा संत-महात्मा किसी एक वर्ग के न होकर समस्त समाज के होते है प्रेरणा स्रोत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड ने गुरुग्राम में आयोजित रविदास जयंती समारोह में अपने सम्बोधन में कहा संत-महात्मा किसी एक वर्ग के न होकर समस्त समाज के होते है प्रेरणा स्रोत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम ;- गुरुग्राम में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती राज्यस्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भाजपा अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा संत-महात्मा किसी एक वर्ग के न होकर समस्त समाज के प्रेरणा स्रोत होते हैं।उन्होंने कहा महात्माओं व महापुरुषों का संदेश सर्वसमाज की भलाई व जनजागरण के लिए है।संतों-महापुरुषों का संदेश जन-जन तक पहुंचे,इसके लिए सरकार महापुरुषों व संतों की जयंती को सरकारी तौर पर मना रही है।
गुरु रविदास के वचनों में इतनी ताकत थी कि लोग उनसे दूर-दूर से मिलने आते थे।अपने भक्तिमय गानों और दोहों की वजह से उन्होंने भक्ति मूवमेंट के उपदेशों को लोगों तक पहुंचाया था। हम सभी को उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए देश-प्रदेश और समाज के लिए अवश्य कुछ करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल, MLA सत्यप्रकाश जरावता व अन्यो का सफल कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद किया।