हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ क्रिकेट टीम के रविन्द्र दहिया को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ क्रिकेट टीम के रविन्द्र दहिया को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला ;- उच्चतर शिक्षा विभाग के सौजन्य से राजकीय महाविद्यालय कालका द्वारा करवाए जा रहे इंटर डिपार्टमेंट स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार का पहला मैच सिंचाई विभाग और सेकंडरी शिक्षा विभाग की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में श्री अमन कल्याण, प्रोजेक्ट मैनेजर, उच्चतर शिक्षा विभाग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सिंचाई विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया। सिंचाई विभाग की टीम के 3 विकेट बहुत जल्दी गिर गए लेकिन बाद में रवीश प्रताप 30 गेंदों पर नाबाद 49 और अमित साजवान ने 24 गेंदों पर नाबाद 38 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 171 पहुंचा दिया। सेकंडरी की टीम की और से बेहतरीन गेंदबाजी विकास कुमार ने की जिन्होंने 3 ओवर में12 रन देकर 1 विकेट लिया। पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेकंडरी की टीम 14 ओवर में केवल 69 रनों पर ही ढेर हो गई। पहले ही ओवर में दिए गए दीपक कुमार के झटके और उसके बाद कप्तान रविश कुमार की हैट्रिक के साथ पांच विकेट के जादुई स्पेल ने विपक्षी टीम को संभलने का मौका ही नहीं दिया। रविश प्रताप को उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुख्य अतिथि श्री अमन कल्याण ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार और साथ ही टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक अपने नाम करने के लिए मैच बॉल देकर सम्मानित किया।
दिन का दूसरा और टूर्नामेंट का 24वां मैच हरियाणा सिविल सचिवालय और जेल विभाग की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में हरियाणा पुलिस विभाग से डीएसपी श्री प्रदीप राणा जी मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। सचिवालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया। जेल विभाग की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत सचिवालय की टीम ने 5 विकेट बहुत जल्दी खो दिए लेकिन मोहित खरब ने नाबाद 50 (38) और हनुमंत ने नाबाद 52(41) की सूझबूझ भरी पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 128 रनों के सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 129 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करनी उतरी जेल विभाग की टीम पहले ओवर से ही दबाव में दिखी। सिविल सचिवालय की टीम के गेंदबाजों ने जेल विभाग की टीम पर इतनी मजबूती से पकड़ बना कर रखी थी कि पावर प्ले में 37 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। रविन्द्र दहिया के 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट और मोहम्मद आसिफ के 4 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 10 रन देकर 1 विकेट के खतरनाक स्पेल ने जेल विभाग की टीम के खिलाड़ियों को उभरने का मौका ही नहीं दिया। इसके बाद आए अंगद बिष्ट ने भी 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटका कर जेल विभाग की टीम की 62 रनों से हार पर मोहर लगा दी। रविन्द्र दहिया को उनके अच्छी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।