कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजिंदर जून का खट्टर सरकार पर हमला, कहा 8 सालो में बहादुरगढ़ सहित पूरे हरियाणा में नही हुआ विकास, जनता मांग रही है जवाब*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजिंदर जून का खट्टर सरकार पर हमला, कहा 8 सालो में बहादुरगढ़ सहित पूरे हरियाणा में नही हुआ विकास, जनता मांग रही है जवाब*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ MLA राजेंद्र जून ने संपादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में मौजूदा खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा भूपेंद्र हुड्डा राज में बहादुरगढ़ में आइआइटी खुली, मेट्रो आयी। इसी के साथ साथ पूरे हरियाणा में अनेको विकास कार्यों हुए। लेकिन इस सरकार के 8 साल में बहादुरगढ़ सहित पूरे हरियाणा में विकास की एक ईंट भी नही लगी। उन्होंने कहा केंद्र औऱ हरियाणा सरकार ने हरियाणा के युवाओं के साथ छल किया है। क्योंकि प्रदेश में न तो कोई कारखाने लगे हैं न ही युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही है। इसलिए युवा दर दर भटक रहा है। जून ने कहा खट्टर सरकार से आज प्रदेश की जनता हिसाब मांग रही है कि वह बताए कौन कौन से विकास कार्य किये हैं। जून ने दावे के साथ कहा जनता ने जैसे जिला परिषद चुनावों में भाजपा का सुपडा साफ किया है वैसे ही आगामी विधानसभा चुनावों में खट्टर सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी।