पानीपत जिले के समालखा SDM ऑफिस का क्लर्क घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत जिले के समालखा SDM ऑफिस का क्लर्क घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत (राजेश ओबराय) ;- हरियाणा के पानीपत की विजिलेंस टीम ने समालखा कस्बे के SDM कार्यालय में कार्यरत क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी ने ड्राइविंग लाइसेंस की शुरुआती प्रक्रिया से लेकर आखिर तक काम करवाने की एवज में 5 हजार की डिमांड की थी। जिसमें वह 1000 पहले ले चुका है। आज बाकी के 4000 रुपए लेते हुए आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया है। गांव जौरासी खास के एक युवक ने 10 अगस्त को ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद क्लर्क रमेश ने उससे संपर्क किया और 5000 की मांग की। साथ ही कहा कि वह उसका ऑनलाइन और ड्राइविंग टेस्ट दोनों पास करवाकर जल्दी लाइसेंस बनवा देगा। जिसके बाद उसने 1000 रुपए उससे एडवांस ले लिए थे। बाकी के 4000 लेने का दिन आज निर्धारित हुआ था। निर्धारित समय के अनुसार शिकायतकर्ता ने क्लर्क को कार्यालय से बाहर चौकी के पास बुलाया। जहां उसे रिश्वत लेते हुए पानीपत विजिलेंस टीम ने धर दबोचा।