किसानो ने मनाया विश्वासघात दिवस, जिला और तहसील स्तर पर संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीयख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
किसानो ने मनाया विश्वासघात दिवस, जिला और तहसील स्तर पर संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
संयुक्त किसान मोर्चा सोमवार को देश भर में विश्वासघात दिवस मना रहा है। मोर्चा का केंद्र सरकार पर किसानों के साथ हुए समझौते का मान न रखने का आरोप है। यूनियनों ने जिला व तहसील स्तर पर किसान विरोध प्रदर्शन कर डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा गया है कि राष्ट्रपति महोदय, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले देश के किसानों ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी कानून को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी हासिल करने और अन्य किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ एक अभूतपूर्व आंदोलन चलाया। इस आंदोलन के चलते आपके हस्ताक्षर से तीन किसान विरोधी कानूनों को रद्द किया गया। पढ़ें विस्तृत खबर…
फतेहाबाद: किसानों ने विश्वासघात दिवस मनाते हुए लालबत्ती चौक से लघु सचिवालय तक किया रोष प्रदर्शन
हरियाणा के फतेहाबाद में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों को अभी तक पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए जिले के किसानों के विभिन्न किसान संगठनों के सदस्यों ने विश्वासघात दिवस मनाया। किसान संगठनों के सदस्यों ने लालबत्ती चौक से लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन किया, इसके बाद केंद्र सरकार का पुतला जलाया। पढ़ें विस्तृत खबर…
हिसार: किसानों ने तीन घंटे तक घेरा लघु सचिवालय का गेट, फूंका पीएम का पुतला
हरियाणा के हिसार में संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने सोमवार को लघु सचिवालय का घेराव किया। केंद्र सरकार पर मांगों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए विश्वासघात दिवस मनाया। किसान करीब तीन घंटे लघु सचिवालय के गेट पर डटे रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर अपना रोष जाहिर किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।