हरियाणा सरकार 31 जुलाई को रिटायर होने वाले अतिरिक्त मुख्य सचिवों की सेवा विस्तार पर 29 जुलाई को लेगी फैंसला!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार 31 जुलाई को रिटायर होने वाले अतिरिक्त मुख्य सचिवों की सेवा विस्तार पर 29 जुलाई को लेगी फैंसला!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार के 4 IAS अधिकारी जल्द ही रिटायर होने जा रहे हैं। निजी सुत्रो के अनुसार हरियाणा सरकार ने 31 दिसम्बर तक सेवानिवृत्त होने वाले सभी 8 IAS अधिकारियों की 2 साल की सेवावृद्धि के लिए केंद्र सरकार को लिखा था। लेकिन थोडे दिनों बाद ही यूं टर्न लेते हुए हरियाणा सरकार ने सिर्फ 3 अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के आईएएस को 2 साल की एक्सटेंशन देने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है। यह भी सच है कि किसी राज्य सरकार ने पहली बार केंद्र सरकार को IAS की 2 साल की सेवा अवधि बारे अनुरोध किया हो लेकिन ऐसा होना यह पूरी तरह से नामुमकिन से लगता है। फिर भी यदि हरियाणा सरकार अपने पसंदीदा IAS अधिकारियों की सेवा अवधी बढ़ाने का मन बना चुकी हैं तो वह अपने स्तर पर तीन माह का सेवा विस्तार कर सकती है। निजी सुत्रो की बात करें तो 29 जुलाई को होने वाली हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में चहेते IAS को तीन महीने की एक्सटेंशन देने पर सरकार मुहर लगा सकती है।