कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कांग्रेसी न तो अंग्रेजों से डरे थे और न ही उनके पिट्ठूओं से डरेंगे*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कांग्रेसी न तो अंग्रेजों से डरे थे और न ही उनके पिट्ठूओं से डरेंगे*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में हरियाणा कांग्रेस का आज सत्याग्रह आंदोलन शुरू हो गया है। यह सत्याग्रह चंडीगढ़ में सेक्टर-9 में पार्टी कार्यालय में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। उदयभान ने कहा कि ईडी की कार्रवाई का कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेसी न तो अंग्रेजों से डरे थे और न ही उनके पिट्ठूओं से जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम आंदोलन का विरोध किया और 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के खिलाफ अंग्रेज वायसराय को लिखा था कि वे गांधी के आंदोलन के साथ नहीं है। ये लोग तो गांधी जी की हत्या करने वाले लोग है। जो लोग आज सत्ता में है, ये नीरव मोदी, ललित मोदी, राहुल चौकसी, विजय माल्या को पकड़कर देश में नहीं ला सके। अपने मित्र लोगों का साढ़े 11 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया। उदयभान ने कहा कि सरकार ईडी को हथियार बनाकर इस्तेमाल कर रही है। उनका सत्याग्रह तब तक जारी रहेगा, जब तक कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी कार्यालय से बाहर नहीं आ जाती। इससे पहले भी सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने ईडी कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया था, परंतु पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया था। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि सोनिया गांधी को बेवजह परेशान करने के उद्देश्य से प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को उन्हें पुन: बुलाया है। बेरोजगारी और मंहगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बेवजह परेशान किया जा रहा है। तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। भाजपा सरकार को डर है कि विपक्षी पार्टियां उससे प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने के वादे, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैसे की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की बढ़ रही कीमतों, किसानों की फसल पर MSP की गारंटी जैसे सवाल न पूछे, इसलिए विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ झूठे केस बनाए जा रहे हैं।